- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सोचा नहीं था फंसूंगी, राज कुंद्रा ऐसा करेगा, शर्लिन चोपड़ा ने बताया कैसे ग्लैमर से न्यूड वीडियो तक पहुंची
सोचा नहीं था फंसूंगी, राज कुंद्रा ऐसा करेगा, शर्लिन चोपड़ा ने बताया कैसे ग्लैमर से न्यूड वीडियो तक पहुंची
- FB
- TW
- Linkdin
शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मुझे पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। मुझसे आर्म्सप्राइम के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट और उसकी शर्तों के बारे में पूछा गया। ये भी पूछा कि मैंने आर्म्सप्राइम के साथ कितने वीडियो शूट किए थे और कंटेंट प्रोडक्शन में कौन-कौन शामिल था।
उन्होंने आगे बताया- राज कुंद्रा और अन्य कंपनियों के साथ मेरे कैसे रिलेशन है इस संबंध में भी सवाल किए गए। शर्लिन ने बताया कि पुलिस जो भी मुझसे पूछना चाहती है पूछ सकती है और मैं सबकुछ बताऊंगी क्योंकि मैं पोर्नोग्राफी केस में फंसी महिलाओं के लिए जस्टिस चाहती हूं।
इसी बीच शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया हाउस से भी बात की और बताया कि कंद्रा ने कैसे उन्हें अंधेरे में रखा। उन्होंने बताया- राज कुंद्रा मेरे मेंटर थे। उन्होंने मुझे अंधेरे में रखकर शूट किया और कहा कि यह ग्लैमर के लिए। उन्होंने यह भी कहा था कि न्यूड और पोर्न आज आम बात है और यह सभी कर रहे हैं।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे किसी स्कैंडल में फंस जाऊंगी। जब मैं राज से मिली थी तो मुझे लगा था कि मेरी लाइफ बदल जाएगी और मुझे बड़ा ब्रेक मिलने की उम्मीद थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कुंद्रा मुझसे गलत काम करवाएंगा।
शर्लिन ने बताया- मैंने आर्म्सप्राइम के साथ एग्रीमेंट साइन किया था और फिर वीडियो पर काम शुरू कर दिया था। मैंने शुरुआत तो ग्लैमरस वीडियो से की फिर बोल्ड वीडियो करने लगी। आगे चलकर यहीं वीडियो सेमी न्यूड हो गए और आखिर में मैंने पूरी तरह न्यूड वीडियो बनाए। मुझे हमेशा कहा जाता था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, सब यह करते हैं और मैं भी वही कर रही हूं।
शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगाते हुए शर्लिन ने बताया कि उनको भी मेरे वीडियो और फोटोज अच्छे लगते थे और यह बात कुंद्रा ने उन्हें बताई थी। मुझे लगा कि ऐसा काम करने से अगर मेरी तारीफ हो रही है तो मुझे यही करना चाहिए। हालांकि शिल्पा ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें शर्लिन के कंटेंट के बारे में नहीं पता था।
बता दें कि राज कुंद्रा लंबे समय से अपनी बेल के लिए अपील कर रहे और हर उनकी अपील को कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया जाता है। शनिवार एक बार फिर मुंबई हाईकोर्ट में उनकी बेल अपील पर सुनवाई होगी। देखने वाली बात है कि फैसला किसके पक्ष में जाएगा। बता दें कि कुंद्रा को 19 जुलाई को पोर्न फिल्म बनाने और उसे ऐप पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।