- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 70 के रजनीकांत का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज, 'दरबार' के लिए रात भर करते रहे ऐसी तैयारियां
70 के रजनीकांत का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज, 'दरबार' के लिए रात भर करते रहे ऐसी तैयारियां
मुंबई. रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में दमदार एक्शन सीन्स और ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी कहानी सामाजिक मुद्दों से जुड़ी है। साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराध को भी इसमें दिखाया गया है। 'दरबार' में रजनीकांत एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं, जो महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने का काम करते हैं और अपराधियों को सजा दिलाने का काम करते हैं। Super Star #Rajinikanth's#DARBARBLOCK - BUSTER🌟🌟🌟🌟🌟#Darbar #DarbarThiruvizha #Thalaivar #ChummaKizhi #DarbarPongal #Nayanthara #DarbarReview #DarbarFromToday #DarbarManiaBegins #DarbarTelugu pic.twitter.com/HcFGpZCjo7— Gandhi Gowda NTR - YASH 💥 (@gandhigowda9999) January 9, 2020
17

रजनीकांत आज भले ही 70 साल के हो चुके हैं लेकिन उनके प्रशंसक कम नहीं हुए हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग और स्टाइल आज भी एनर्जेटिक होता है। 'दरबार' में भी कुछ यही एनर्जी देखने के लिए मिल रही है।
27
'दरबार' को वर्ल्डवाइड 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं, इंडिया में इसे 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इससे पहले 9 हजार स्क्रीन्स पर 'बाहुबली' को रिलीज किया गया था। ऐसे में इसे लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म सभी फिल्म कमाई के मामले में सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
37
'दरबार' का डायरेक्शन ए०आर० मुर्गदास ने किया है। वो अक्सर सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में बनाते हैं। उन्हें इसके लिए जाना भी जाता है।
47
रजनीकांत की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ की कमाई कर ली है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि ये रिलीज के पहले दिन 280 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। बता दें, 'दरबार' 300 करोड़ के बजट में बनाई गई है।
57
रजनीकांत के फैंस के बीच उनकी दीवनगी कमाल की है। उनकी जब भी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है। तो वो उनके लिए प्रार्थना और खास तैयारियां करते हैं।
67
'दरबार' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला। फैंस रजनीकांत की मूवी को देखने के लिए थिएटर के बाहर सुबह 3 बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। इतनी भीड़ और क्रेज शायद ही किसी के लिए देखा गया हो।
77
रजनीकांत की फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस उनकी मूर्ति बनाकर दूध से अभिषेक करते हैं। बड़े-बड़े पोस्टर लगवाते हैं। फैंस के बीच अपने लिए इतना प्यार देख रजनीकांत बेहद खुश होते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos