- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: 'कांटा लगा' गर्ल से जैस्मिन भसीन तक, किसी ने कुत्ते को बांधी राखी तो किसी ने करीबी को बनाया भाई
PHOTOS: 'कांटा लगा' गर्ल से जैस्मिन भसीन तक, किसी ने कुत्ते को बांधी राखी तो किसी ने करीबी को बनाया भाई
मुंबई। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार 22 अगस्त को देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान आम जनता के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसे धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान कई सेलेब्स ने अपने राखी सेलिब्रेशन के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) को राखी बांधी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पेट डॉग को भी राखी बांधकर उसे मिठाई खिलाई। शेफाली के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन ने जयपुर में अपने घर पर भाई को राखी बांधी।

हिंदुस्तानी भाऊ को राखी बांधने के बाद उनके गले लगतीं शेफाली जरीवाला। दूसरी तस्वीर में अपने पेट डॉग को राखी बांधती शेफाली। पास ही दिख रहे उनके पति पराग त्यागी।
जैस्मिन भसीन ने जयपुर स्थित अपने घर में भाई को राखी बांधी। बता दें कि जैस्मिन ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट किया था।
रश्मि देसाई ने भी अपने भैया-भाभी और उनके बच्चों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया। राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें रश्मि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।
सनी लियोनी ने अपने राखी भाई को राखी बांधी। अपनी राखी फैमिली की तस्वीरें भी सनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं।
सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वेबर ने अपने दोनों भाइयों नोह और अशेर को राखी बांधी। इस फोटो में तीनों बेहद क्यूट लग रहे हैं। बता दें कि निशा को सनी लियोनी ने गोद लिया है।
राखी सेलिब्रेशन के बाद सनी लियोनी ने अपने तीनों बच्चों और पति के साथ फोटो खिंचवाई। बता दें कि सनी लियोनी के जुड़वां बेटे नोह और अशेर सरोगेसी से हुए हैं।
गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार ने भी भाइयों को राखी बांध कर त्योहार सेलिब्रेट किया। बता दें कि दिव्या टी-सीरिज के कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी भांजी के साथ राखी सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की। इस दौरान उनकी भांजी गोद में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ हाल ही में शहनाज के साथ बिग बॉस के सेट पर नजर आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।