- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कभी इस वजह से खुदकुशी तक को तैयार हो गए थे रानी मुखर्जी के देवर, लंबे वक्त से नहीं दिखे फिल्मों में
कभी इस वजह से खुदकुशी तक को तैयार हो गए थे रानी मुखर्जी के देवर, लंबे वक्त से नहीं दिखे फिल्मों में
- FB
- TW
- Linkdin
उदय चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे हैं। उदय की मां का नाम पामेला है। उदय चोपड़ा अपनी फिल्मी लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। दो साल पहले उदय चोपड़ा बेहद डिप्रेशन में थे और इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट भी लिखी थी।
पोस्ट में उदय चोपड़ा ने कहा था कि वो ठीक नहीं हैं और लगातार खुद को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ घंटों के लिए अपना ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया था और ऐसा महसूस करने लगे थे कि वो मरने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है सुसाइड करने का यह एक अच्छा ऑप्शन है और जल्दी ही वे इसे हमेशा के लिए भी कर सकते हैं।
हालांकि बाद में इन ट्वीट्स की सफाई में उदय ने एक नया ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- मैंने हाल ही में कुछ ट्वीट किए थे, जिससे लोग बहुत परेशान हो गए। मैं बिल्कुल ठीक हूं। यह सिर्फ एक गहरा मजाक था, जिसका गलत अर्थ निकाला गया। हालांकि मेरी चिंता के लिए धन्यवाद।
बता दें कि 2006 में फिल्म 'धूम 2' में काम करने के बाद बतौर एक्टर करीब 7 साल तक उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। इस बात को लेकर उदय चोपड़ा बेहद डिप्रेशन में चले गए थे। हालांकि 2013 में वो धूम 3 में नजर आए थे। धूम 3 के बाद उदय चोपड़ा की अब तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
उदय चोपड़ा कुछ सालों तक एक्ट्रेस नरगिस फखरी के साथ रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि, रिलेशनशिप के दौरान भी दोनों के रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे। और आखिरकार दोनों अलग हो गए।
जब नरगिस और उदय रिलेशनशिप में थे तो दोनों की शादी के लिए उदय की मां पामेला चोपड़ा ने हामी भी भर दी थी। इतना ही नहीं घरवाले भी नरगिस को भाभी कहकर बुलाते थे।
कहा जाता है कि नरगिस जल्द ही उदय के साथ अपनी शादी की तारीख का खुलासा करने वाली थीं। लेकिन उदय ने अचानक कदम पीछे हटा लिए। नरगिस को इससे गहरा सदमा लगा। एक वक्त ऐसा था, जब नरगिस से शादी करने के लिए उदय उतावले थे। उन्होंने नरगिस को शादी के लिए प्रपोज भी किया था, लेकिन उस समय नरगिस अपने करिअर पर ध्यान देना चाहती थीं।
उदय चोपड़ा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 1991 में आई फिल्म 'लम्हे' से अपना करियर शुरू किया था। कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद उदय ने 'मोहब्बतें' (2000) फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। उन्होंने 'मेरे यार की शादी है' (2002), 'धूम' (2004), 'नील एंड निक्की' (2005), 'धूम 2' (2006), 'धूम 3' (2013) सहित कुछ फिल्मों में काम किया है।
उदय चोपड़ा ने साल 2012 में अपनी कंपनी योमिक शुरू की। वे यशराज फिल्म्स के मैनेजर भी हैं। उन्होंने 2014 में 'ग्रेस ऑफ मोनाको' और 'द लॉन्गेस्ट वीक' फिल्म प्रोड्यूस की हैं। इन फिल्मों के जरिए यशराज एंटरटेनमेंट ने हॉलीवुड में भी कदम रखा है।