- Home
- Entertainment
- Bollywood
- किसी ने 300 तो कोई 100 करोड़ भी नहीं पार कर पाई, रिपब्लिक डे पर रिलीज फिल्मों की ऐसी रही कमाई
किसी ने 300 तो कोई 100 करोड़ भी नहीं पार कर पाई, रिपब्लिक डे पर रिलीज फिल्मों की ऐसी रही कमाई
मुंबई. आज 26 जनवरी के दिन देशभर के लोग राष्ट्रभक्ति के भाव से सराबोर हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल कोई ना कोई फिल्म रिलीज की गई। दीपिका पादुकोण की पद्मावत से लेकर ऋतिक रोशन अग्निपथ और कंगना की मणिकर्णिका तक कई बड़ी-छोटी फिल्में रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई। इस मौके पर रिलीज की गई कई मूवीज ने अच्छी कमाई की तो कई अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में आइए जानते हैं रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा...

आकाश वाणी और रेस 2
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'रेस 2' 25 जनवरी, 2013 को रिलीज की गई थी। इसका क्लैश कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा स्टारर 'आकाश वाणी' से हुआ था। 'आकाश वाणी' पर सैफ की फिल्म 'रेस 2' भारी पड़ी थी। दरअसल, इसका बज पहले से 'रेस' से ही बना हुआ था। इसके दूसरे पार्ट ने दुनियाभर में 161 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, कार्तिक की 'आकाश वाणी' फ्लॉप हो गई थी।
अग्निपथ
प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, ऋषि कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' 26 जनवरी, 2012 को रिलीज की गई थी। ये अमिताभ बच्चन की इस नाम की फिल्म की रीमेक थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की थी। अग्निपथ ने दुनियाभर में लगभग 195 करोड़ रुपए की कमाई की और सुपरहिट साबित हुई थी।
जय हो
सलमान खान और डेजी शाह स्टारर फिल्म 'जय हो' 24 जनवरी, 2014 को रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 186 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और ये सेमी हिट साबित हुई थी।
बेबी और डॉली की डोली
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'बेबी' और सोनम कपूर स्टारर 'डॉली की डोली' 23 जनवरी, 2015 को रिलीज हुई थी। जहां, 'बेबी' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 124 करोड़ रुपए की कमाई की थी और एवरेज रही। हालांकि, सोनम कपूर दर्शकों को खुश करने में नाकाम रहीं और फ्लॉप हो गईं।
क्या कूल हैं हम 3 और एयरलिफ्ट
22 जनवरी, 2016 को दो फिल्मों 'क्या कूल हैं हम 3' और 'एयरलिफ्ट' का क्लैश हुआ था। तुषार की फिल्म फ्लॉप रही थी और अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' ने 209 करोड़ रुपए का बिजनेश किया था। एयरलिफ्ट उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
काबिल और रईस
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था तो वहीं, ऋतिक रोशन के फैंस को 'काबिल' का इंतजार था। 25 जनवरी, 2017 को इन दोनों फिल्मों का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर हुआ था। जहां 'रईस' लगभग 272 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सेमी हिट रही वहीं 'काबिल' ने दुनियाभर में लगभग 154 करोड़ की कमाई की थी और एवरेज साबित हुई थी।
पद्मावत
तमाम विवादों में उलझने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी, 2018 को रिलीज हुई थी। इसने दुनिया भर में लगभग 545 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। भारत में पद्मावत ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी
कंगना रनोट स्टारर 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी। इसके चर्चे जितने हुए इसने उतनी बढ़िया कमाई बॉक्स ऑफिस पर नहीं की थी। फिल्म ने दुनियाभर में 131 करोड़ रुपए की कमाई की थी और एवरेज रही थी।
स्ट्रीट डांसर 3D
रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' 24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ये मूवी कहानी के मामले में पीछे रह गई थी। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर' ने दुनियाभर में 90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और फ्लॉप हो गई थी।
'द व्हाइट टाइगर'
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' रिपब्लिक डे वीक में रिलीज हुई है। ये फिल्म कोरोना को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई। ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो नहीं हुआ लेकिन इसे रिव्यू जरूर अच्छे मिले हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।