- Home
- Entertainment
- Bollywood
- लॉकअप में रातभर बेचैन रही रिया चक्रवर्ती, टहलती रही बैरक में, कुछ ऐसे बीती NCB की बैरक में पहली रात
लॉकअप में रातभर बेचैन रही रिया चक्रवर्ती, टहलती रही बैरक में, कुछ ऐसे बीती NCB की बैरक में पहली रात
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स से जुड़े मामले में रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार की रात एक्ट्रेस की बैरक में ही बीती। बुधवार की सुबह उन्हें भायखला जेल में शिफ्ट किया गया। इससे पहले उन्हें NCB के लॉकअप में रात बितानी पड़ी क्योंकि अपराधियों की गिनती के बाद किसी को भी जेल में नहीं लिया जाता है।

दरअसल, एनसीबी ने रिया को कल दोपहर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद देर शाम कोर्ट में पेशी हुई। निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जेल रूल बुक के मुताबिक, शाम को जेल में कैदियों की गिनती के बाद नए कैदी को नहीं लिया जाता। इसलिए, उन्हें मंगलवार रात को एनसीबी के लॉकअप में रखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लॉकअप में रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाई। वह रात में कई बार उठी और बैरक में टहलती हुई नजर आईं।
कहा ये भी जा रहा है कि वो रात भर लॉकअप में बेचैन दिखी हैं। इस बीच, रिया और उसके भाई शोविक ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए फिर याचिका लगाई है। उनके वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी पुष्टि की है। रिया पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं।
रिया का रोल ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन और जमा करने वाले सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर दिखाया गया है। हालांकि, रिया ने अपने स्टेटमेंट में ये माना है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थीं।
एनसीबी की टीम ने उनसे तीन दिन पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स मामले में यह अभी तक दसवीं गिरफ्तारी है।
इससे पहले रिया के भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कर्मचारी रहे दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर अब्देल बासित परिहार, जैद विलात्रा और कैजिन इब्राहिम समेत 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
फोटो सोर्स- गूगल।