- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सुशांत खुदकुशी मामले में गर्लफ्रेंड रिया के भाई से घंटों पूछताछ, सुशांत की 3 कंपनियों में थी हिस्सेदारी
सुशांत खुदकुशी मामले में गर्लफ्रेंड रिया के भाई से घंटों पूछताछ, सुशांत की 3 कंपनियों में थी हिस्सेदारी
- FB
- TW
- Linkdin
माना जा रहा है कि अब सोमवार को सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की हीरोइन रहीं संजना सांघी से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस संजना से सुशांत के मेंटल स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है। क्योंकि आखिरी बार सुशांत के साथ उन्होंने ही फिल्म में काम किया था।
शनिवार दोपहर यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से भी पूछताछ हुई थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने उनसे कुछ डॉक्युमेंट्स भी साथ लाने के लिए कहा था। दरअसल, 2012 में शानू ने ही सुशांत को यशराज की तीन फिल्मों के लिए कास्ट किया था।
शुक्रवार को यशराज फिल्म्स के दो पूर्व बड़े अधिकारियों के बयान दर्ज किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही एग्जीक्यूटिव उस समय प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे, जब 2012 में सुशांत ने इसके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सुशांत के उस एग्रीमेंट की कॉपी तो मिल गई है, जो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त किया था।
पिछले सप्ताह यशराज फिल्मस ने सुशांत के साथ हुए अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को सौंपी थी। इस कॉन्ट्रैक्ट कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बक्शी' बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म 'पानी' थी, जो किसी वजह से फ्लोर पर नहीं आ पाई थी। वैसे, सुशांत के साथ तीसरी फिल्म 'पानी' नहीं बनाने के पीछे की वजह इसका बजट बताया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर शेखर कपूर ने 'पानी' के लिए 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट बताया था। यह यशराज को बहुत ज्यादा लगा और उन्होंने फिल्म बनाने से इनकार कर दिया। इसके चलते शेखर और सुशांत दोनों को ही धक्का लगा था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। माना जा रहा है कि सुशांत ने डिप्रेशन के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया।