- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पूछताछ से घबराई रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया वीडियो, बोली- मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा
पूछताछ से घबराई रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया वीडियो, बोली- मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा
- FB
- TW
- Linkdin
रिया ने इस पोस्ट में लिखा है- यह मेरी बिल्डिंग के अंदर का दृश्य है। इस वीडियो में जो शख्स हैं वो मेरे पिता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं। हम ईडी, सीबीआई और दूसरे जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरे और मेरे परिवार की जान को खतरा है। हमने स्थानीय पुलिस थाने को बताया है और वहां गए भी लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
रिया ने आगे कहा, हमने जांच अधिकारियों को भी कहा है कि हमें उन तक पहुंचने में मदद करें, लेकिन कोई हेल्प नहीं पहुंची। मैं मुंबई पुलिस से गुजारिश करती हूं कि हमें सिक्योरिटी दे, ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ को-ऑपरेट कर सकें। कोरोना महामारी के दौर में कम से कम इतनी कानून-व्यवस्था तो होनी चाहिए।
हालांकि रिया चक्रवर्ती ने इस बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट का कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है, जिससे कोई उस पर कमेंट नहीं कर पा रहा है। वीडियो में रिया के पिता इंद्रजीत को मीडिया ने घेर रखा है। वे उनसे सवाल कर रहे हैं, लेकिन इंद्रजीत उनसे बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
दरअसल रिया के पिता इंद्रजीत को हाल ही में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वे घर से बाहर निकले थे। ईडी रिया और उसके परिवार के बैंक लॉकर्स की जांच करना चाहती है, जिसके लिए अधिकारियों ने लॉकर्स की चाबी सहित रिया के पिता को बुलाया था।
ईडी की पूछताछ के बाद जब रिया के पिता वापस लौटे तो मीडिया ने इंद्रजीत से सवाल पूछे। रिया के पिता ने मीडिया के सवालों पर नाराजगी जताई। साथ ही यह भी कहा कि क्या जान से मार दोगे?
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता था, जिसके लिए वे मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2019 में यूरोप टूर पर जाते वक्त फ्लाइट में बैठने से पहले भी सुशांत ने वह दवाई ली थी।मोडाफिनिल आमतौर पर ज्यादा नींद आने की बीमारी (नार्कोलेप्सी) के लिए दी जाती है।