- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कभी अपनी ही बीवी के साथ काम करने से दिलीप कुमार ने किया था इनकार, पढ़ें लाइफ के 10 Unknown Fact
कभी अपनी ही बीवी के साथ काम करने से दिलीप कुमार ने किया था इनकार, पढ़ें लाइफ के 10 Unknown Fact
- FB
- TW
- Linkdin
युसूफ खान से बनें दिलीप कुमार
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है। बॉम्बे टॉकीज की फेमस एक्ट्रेस रही देविका रानी ने मोहम्मद युसूफ को ऑन स्क्रीन नाम 'दिलीप कुमार' दिया। इससे पहले दिलीप साहब ने अपना नाम उदय कुमार और वामन कुमार रखने पर भी विचार किया था।
पाकिस्तान से थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर थे, जो पाकिस्तान से थे। वह पहले सुपरस्टार भी बने जिन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी हासिल की थी।
फलों का ठेला लगाते थे दिलीप साहब
एक्टिंग फील्ड में आने से पहले दिलीप कुमार पुणे में फल बेचते थे। उन्होंने काफी संघर्ष कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी।
अशोक कुमार ने की दिलीप की सिफारिश
दिलीप कुमार को अपना पहला ब्रेक फिल्म ज्वार भाटा में फेमस स्टार अशोक कुमार की सिफारिश पर मिला था। दिलीप कुमार हमेशा से ही अशोक कुमार को अपना एक्टिंग गुरू मानते थे।
सायरा बानो के साथ काम करने से इंकार
दिलीप साहब ने एक बार सायरा बानो (पत्नि बनने से पहले) के साथ काम करने से मना कर दिया था। सायरा (Saira Banu) तब सिर्फ 22 साल की थीं। लेकिन किस्मत का खेल तो देखिए, जिस इंसान के साथ दिलीप कुमार ने फिल्म करने को मना किया, उन्होंने 1966 में 44 साल की उम्र में उनसे ही शादी कर ली।
'जिंदगी की सबसे बड़ी गलती'
दिलीप कुमार ने 1980 में एक हैदराबादी लड़की अस्मा से शादी की। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। इस बारे में अपनी ऑटो बायोग्राफी द सबस्टेंस एंड द शैडो में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि, कैसे यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी - जिसे वह भूलना चाहेंगे।
फिल्म के लिए सितार बजाना सीखा
परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले दिलीप कुमार ने कोहिनूर फिल्म में एक गाने के सीक्वेंस के लिए सितार इंस्ट्रूमेंट बजाना भी सीख लिया था।
एक्टर नहीं तो क्रिकेटर होते दिलीप कुमार
दिलीप कुमार को क्रिकेट बहुत पसंद था। वो न केवल एक क्रिकेट के फैन थे, बल्कि अपने दिनों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला करते थे। सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के साथ दिलीप ने एक बार चैरिटी समारोह के दौरान एक बहुत फेमस गेंदबाज की गेंद पर 'छक्का' मारा था।
बेहद मजाकिया थे दिलीप साहब
ऑन स्क्रीन ट्रेजेडी किंग नाम से मशहूर दिलीप कुमार असल जिंदगी में एक बहुत ही मजेदार व्यक्ति थे और लोगों को घंटों हंसाने के लिए जाने जाते थे।
बेहतरीन अंताक्षरी खिलाड़ी रहें
एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि, दिलीप साहब को संगीत से बहुत प्रेम है। उन्हें इतने गाने आते थे, कि वह अंताक्षरी में किसी को भी हरा सकते थे।