- Home
- Entertianment
- Bollywood
- घर में सभी पर धौंस जमाते हैं तैमूर, बेटे को बिगाड़ रहीं करीना, सैफ ने लाडले को लेकर कही ये बात
घर में सभी पर धौंस जमाते हैं तैमूर, बेटे को बिगाड़ रहीं करीना, सैफ ने लाडले को लेकर कही ये बात
| Published : Jan 30 2020, 02:27 PM IST
घर में सभी पर धौंस जमाते हैं तैमूर, बेटे को बिगाड़ रहीं करीना, सैफ ने लाडले को लेकर कही ये बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
दरअसल, सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आने वाले हैं। ऐसे में वो इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में तैमूर के घर में सभी के साथ बिहेवियर के बारे में बात की है।
27
सैफ ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि तैमूर के साथ थोड़ा स्ट्रिक्ट होना अच्छा है, लेकिन उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया है। वे कहते हैं कि तैमूर उनका तीसरा बच्चा है और करीना का पहला, इसलिए वो तैमूर को थोड़ा बिगाड़ रही हैं।
37
वे कहते हैं कि ये सब ठीक से खत्म नहीं होने वाला है। उन्हें पता है कि ये कहां जा रहा है। तैमूर ने घर में सभी पर धौंस जमाना शुरू कर दिया है। वो स्कूल जाने से भी मना करता है। इस तरह की चीजें अब होने लगी हैं।
47
सैफ ने आगे कहा कि तैमूर बहुत प्यारा है, लेकिन जब कोई उसे किसी चीज के लिए NO कहता है तो वो कहता है कि उसे वो पसंद नहीं करता। इसके साथ ही सैफ कहते हैं, 'तैमूर गुस्से में आकर कहता है मैं तुम्हें मारूंगा, मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा।'
57
बता दें कि सैफ अली खान इन दिनों फिल्म जवानी जानेमन के प्रोमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मूवी में कबीर बेदी की नातिन अलाया फर्नीचरवाला और एक्ट्रेस तब्बू भी हैं।
67
इसमें अलाया सैफ की बेटी और तब्बू अलाया की मां का रोल प्ल करती नजर आएंगी। ये कॉमेडी और ड्रामा मूवी है। इसे नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है।
77
फोटो सोर्स- गूगल।