- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पापा का हाथ थामे छोटी बहन से मिलने अस्पताल पहुंचा सलमान खान का 3 साल का भांजा
पापा का हाथ थामे छोटी बहन से मिलने अस्पताल पहुंचा सलमान खान का 3 साल का भांजा
मुंबई. सलमान खान 54 साल के हो गए हैं। भाई के बर्थडे के दिन (27 दिसबंर) ही बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेटी को जन्म दिया। सलमान दोबारा मामा बन गए हैं। अर्पिता ने अस्पताल में सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया है। अपनी छोटी बहन को देखने पापा आयुष शर्मा का हाथ थामे 3 साल के आहिल अस्पताल पहुंचे। हालांकि, इस दौरान वे थोड़े घबराए भी नजर आए। कैमरामैन को देख आहिल पापा के पीछे छुपते नजर आए। आहिल ने इस मौके पर ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। अर्पिता से मिलने सबसे पहले अस्पताल मां हेलन पहुंची थी। हेलन के अलावा अर्पिता के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए। सोहेल खान भी पत्नी और बेटों के साथ अस्पताल के बाहर नजर आए।
16

सलमान की भांजी के जन्म के कुछ घंटों बाद ही उसका नामकरण भी कर दिया गया है। पापा आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटी का नाम आयत रखा है। आयुष ने कैप्शन लिखा- 'We’ve been blessed with a beautiful baby girl. Thank you so much for all the love and blessings for Ayat Sharma.' सलमान के घर इस वक्त डबल सेलिब्रेशन का माहौल है।
26
पत्नी सीमा खान और दोनों बेटों के साथ सोहेल खान।
36
बेटी अर्पिता से अस्पताल मिलने पहुंची मां हेलन।
46
पापा आयुष शर्मा के साथ आहिल शर्मा।
56
बेटों के साथ सोहेल खान।
66
सलमान खान की बहन को अस्पताल देखने पहुंचे जहीर इकबाल।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos