जिसने सालों किया सलमान के साथ काम, उसके बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान
मुंबई. लंबे समय से सलमान खान के मेकअप आर्टिस्ट रहे राजूभाई के बेटे गौरव नाग की वेडिंग रिसेप्शन गुरुवार को रखा गया था। इसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही बॉलीवुड से टीवी तक के तमाम सितारे भी पार्टी में शामिल हुए थे। सलमान किसी पार्टी या इवेंट में जाते हैं तो उनका जलवा ही अलग होता है।
15

ऐसे में इस पार्टी में भी सलमान का अलग अंदाज देखने के लिए मिला। पार्टी में उनके आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं था।
25
सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपने मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे। मेकअप आर्टिस्ट ने भी उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रखी थी। इससे पता चलता है कि सलमान जमीन से जुड़े हुए हैं।
35
सलमान ने पार्टी में ब्लैक शर्ट और जीन्स पहनी हुई थी। उन्होंने पार्टी में आने के लिए कैजुअल लुक को चुना था। शादी में जाकर सलमान ने स्टेज पर पोज दिए और दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी क्लिक कराई।
45
पार्टी में सलमान के अलावा हिमेश रेशमिया, मनीष पॉल, डॉली बंद्रा और जॉनी लिवर भी पहुंचे थे।
55
डॉली बिंद्रा और जॉनी लिवर भी पार्टी में पहुंची।
Latest Videos