- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तो क्या अगले हफ्ते ही हो जाएगा बिग बॉस का फिनाले, दो महीने में बंद हो जाएगा सलमान का शो
तो क्या अगले हफ्ते ही हो जाएगा बिग बॉस का फिनाले, दो महीने में बंद हो जाएगा सलमान का शो
- FB
- TW
- Linkdin
बिग बॉस से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान घरवालों से पूछते हैं- क्या आपको पता है बिग बॉस का फाइनल कब होने वाला है? इसपर निक्की तंबोली कहती हैं, जनवरी 2021 में। इसके बाद सलमान सभी को चौंकाते हुए कहते हैं अब सीन फिर से पलटने वाला है। सलमान कहते हैं- बिग बॉस 14 का फिनाले वीक जनवरी में नहीं बल्कि अगले हफ्ते होने वाला है।
इतना ही नहीं, सलमान कहते हैं कि फिनाले में सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स ही आगे बढ़ेंगे। यानी कि बाकी सबका टाइम खत्म। सलमान की ये बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट चौंक जाते हैं। प्रोमो में सलमान द्वारा की गई ये बात कितनी सच है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इस बार शो की टीआरपी को देखकर ये कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि शो का फिनाले जल्दी हो जाए।
बता दें फिलहाल बिग बॉस के घर में 9 कंटेस्टेंट्स हैं। इनमें रुबीना दिलाइक, कविता कौशिक, एजाज खान, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, अभिनव शुक्ला और पवित्रा पुनिया हैं। इनमें निक्की तंबोली और एजाज खान को छोड़कर बाकी सभी लोग एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं।
इससे पहले बिग बॉस द्वारा दिए गए बंटवारा टास्क में जैस्मिन के परिवार ने टास्क जीत लिया, जिसके बाद कैप्टन चुनने की बारी आई। आपसी सहमति न बन पाने के कारण इस हफ्ते किसी को भी कैप्टन नहीं चुना गया। इस टास्क के चलते ही रुबीना और जैस्मिन झगड़ा हो गया।
दरअसल, बिग बॉस द्वारा दिए कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन भसीन-अली गोनी और रुबीना दिलैक -अभिनव शुक्ला को दो अलग-अलग टीम में बांट दिया गया। जिसके बाद रुबीना और जैस्मिन भसीन के बीच दरार देखने को मिली। इसके साथ ही रुबीना की अपने पति अभिनव शुक्ला से भी बहस हुई। शो के कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान में बदलाव के चलते पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव देखने को मिल रहा है।
पिछले एपिसोड में अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना पर जमकर भड़कते दिखे। यही नहीं, रुबीना भी अभिनव पर भड़ास निकालती दिखीं। अभिनव गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि उनमें दिमाग नहीं है। इस पर रुबीना भी काफी गुस्से में दिखाई दीं। अभिनव, रुबीना के राहुल वैद्य से बात करने पर भी नाराज हैं।
रुबीना के राहुल वैद्य से बात करने पर अभिनव कहते हैं- खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं है, मत करो फिर बकवास। अब मैं कैसे बात करूं। इस पर रुबीना कहती हैं कि वह बिग-बॉस में सिर्फ उन्हीं पर विश्वास करती हैं। रुबीना की बात पर अभिनव ने कहा कि वह अभी उनकी बात नहीं सुनना चाहते। दोनों के बीच की तूतू-मैंमैं देखकर घरवाले भी हैरान रह जाते हैं। क्योंकि अभी तक शो में दोनों एक-दूसरे की बात मानकर आगे बढ़ते नजर आए थे।
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी रुबीना दिलैक के सपोर्ट में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि अच्छा है कि रुबीना की आंखें तो खुलीं और अब वो उम्मीद कर रही हैं कि जल्द ही रुबीना और अभिनव के बीच की तकरार खत्म हो जाए।
बता दें कि रुबीना दिलाइक इन दिनों अपना गेम स्ट्रॉन्ग करने में लगी हुई हैं। जबसे एकता कपूर ने रुबीना दिलाइक को अपने गेम खुद खेलने की हिदायत दी है, तबसे उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।