PHOTOS: 'बालिका वधू' के इस एक्टर को डेट कर रहीं गोविंदा की भांजी ?
मुंबई. कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। इनके साथ ही टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी शो के लिए तय हो चुका है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
14

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह के बीच दोस्ती से ज्यादा गहरा रिश्ता है और दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। अगर ये जोड़ी एक साथ बिग बॉस में साथ नजर आएगी तो स्क्रीन पर इन रोमांस देखना काफी दिलचस्प होगा।
24
हालांकि, रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इन दोनों के रिलेशन की खबरें नजदीकी दोस्तों को भी है। लेकिन वे अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखना चाहते हैं। वहीं, खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि आरती ने सिद्धार्थ संग डेटिंग की खबरों को पूरी तरह से नकार दिया है और अफवाह बताया है।
34
इसके अलावा अगर आरती की लवलाइफ की बात की जाए तो वे शो दिल मिल गए फेम एक्टर अयाज खान को करीब 3 साल डेट कर चुकी हैं। हालांकि, बाद में दोनों पर्सनल कारणों की वजह से अलग हो गए थे।
44
आरती ने टीवी में टीवी सीरियल 'मायका' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई रिएलिटी शोज में नजर आईं। वहीं, सिद्धार्थ ने 'बाबुल आंगन का छूटे ना' शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2014 में आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'हमटी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
Latest Videos