- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान खान-अक्षय कुमार से करीना कपूर तक, साउथ की कॉपी है इन स्टार्स की फिल्में, कोई हुई Hit तो कोई Flop
सलमान खान-अक्षय कुमार से करीना कपूर तक, साउथ की कॉपी है इन स्टार्स की फिल्में, कोई हुई Hit तो कोई Flop
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना सीटी मार.. रिलीज हुआ। सोशल मीडिया पर यह गाना धमाल मचा रहा है। आपको बता कि यह गाना साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म डीजे के हिट गाने का रीक्रिएटेड वर्जन है । यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। सलमान खान ने अल्लु अर्जुन को सीटी मार.. गाने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया- सीटी मार के लिए शुक्रिया अल्लु अर्जुन। आपने गाने में जिस तरह परफॉर्म किया है, वह बहुत पसंद आया। जिस तरह से आपने डांस किया है, आपका स्टाइल, आप वाकई में शानदार लगे हैं। ध्यान रखें और सुरक्षित रहें...लव यू भाई @ अल्लुअर्जुन। अल्लु ने सलमान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- बहुत-बहुत शुक्रिया सलमान गुरु। आपसे तारीफ मिलना काफी खुशी की बात है। स्क्रीन पर राधे के मैजिक का इंतजार है, जब लोग आपकी परफॉर्मेंस पर सीटी मार करेंगे। आपके प्यार के लिए आभार।

आपको बता दें कि बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है जो साउथ फिल्मों की रीमेक है। इनमें अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर की फिल्में भी शामिल हैं। साउथ फिल्म की रीमेक बनी इन बॉलीवुड फिल्मों में कुछ तो हिट रही और कुछ फ्लॉप साबित हुई।
दिसंबर 2008 में आई आमिर खान और असीन की फिल्म गजनी साउथ की गजनी का रीमेक थी। ये फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हुई थी।
नवंबर 2005 में आई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म क्यों कि.. साउथ की फिल्म थालावात्तोम की रीमेक थी। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
जून 2012 में आई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म राउडी राठौर साउथ की फिल्म विक्रामार्कुदु का रीमेक थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
अगस्त 2011 में आई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड साउथ की फिल्म कावलान की रीमेक थी जो सुपरहिट रही थी।
जून 2011 में आई सलमान खान और असीन की फिल्म रेडी साउथ फिल्म रेडी का रीमेक थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी।
अक्षय की फिल्म लक्ष्मी साउथ की फिल्म मुनी 2 : कांचना की हिंदी रीमेक है। फिल्म नवंबर 2020 में ओटीटी पर रिलीज की गई थी। हालांकि, फिल्म को एवरेज रिस्पॉन्स मिला।
नवंबर 1994 में आई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना-अपना साउथ की फिल्म अल्लूलु वस्तुन्नरू का रीमेक थी। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही।
जून 2019 में आई शाहिद कपूर और कियाना अडवाणी की फिल्म करीब सिंह साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी जो सुपरहिट रही थी।
सितंबर 2011 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स साउथ की फिल्म काका काका की रीमेक थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।