- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मौत के कुछ महीने पहले ही हुआ सलमान खान के भतीजे का ब्रेकअप, इस वजह से टूट गया था 3 साल का रिश्ता
मौत के कुछ महीने पहले ही हुआ सलमान खान के भतीजे का ब्रेकअप, इस वजह से टूट गया था 3 साल का रिश्ता
मुंबई. सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान की कुछ दिनों पहले ही मौत हुई थी। उनकी मौत लिवर में संक्रमण की वजह से हुई थी। भतीजे के जाने के गम में सलमान काफी आहत हुए थे। अब्दुल्लाह चाचा सलमान के बेहद करीब थी। अब्दुल्लाह की मौत के बाद उनकी लव स्टोरी सामने आई है। बता दें कि 5 महीने पहले भी अब्दुल्लाह एक्सीडेंट के शिकार हुए थे, इसमें भी उनका जान जाते-जाते बची थी। बता दें कि सलमान अपने प्यारे भतीजे की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। सलमान फिलहाल अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में है और वे बेहद डरे हुए हैं।
17

अब्दुल्लाह 2005 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं अमृता थापर के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों का रिलेशनशिप तीन साल तक चला था। हालांकि, दोनों ही लव स्टोरी का अंत अच्छा नहीं रहा।
27
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्लाह की मौत के कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप की वजह थे अमृता के माता-पिता।
37
दरअसल अमृता के माता-पिता दोनों के रिलेशनशिप से खुश नहीं थे। अमृता और अब्दुल्लाह दोनों उन्हें दुखी नहीं करना चाहते थे। जिस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
47
अमृता, अब्दुल्लाह से बेहद प्यार करती थीं। एक बार अब्दुल्लाह का मुंबई जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान अमृता ने अब्दुल्लाह का बहुत ख्याल रखा था।
57
बता दें कि अब्दुल्लाह और अमृता बिजनेस पार्टनर्स थे। सलमान खान के द्वारा स्पॉन्सर किया जाने वाला ब्रांड रियल स्ट्रॉन्ग भी इन दोनों की ही उपज थी। ये ब्रांड सेना के जवानों के लिए काम करता है।
67
बता दें कि अब्दुल्लाह चाचा सलमान के इतना ज्यादा करीब था कि उनके एक फोन कॉल पर अपना सारा काम छोड़कर दौड़ा चला आता था।
77
जहां सलमान अपनी फिल्मों में व्यस्त रहा करते थे वहीं दौड़भाग भरी जिंदगी में भतीजे का साथ पाकर वह अलग ही दुनिया में चले जाते थे।
Latest Videos