- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सामने आई सलमान की भांजी की पहली फोटो, बेटी आयत को दुलार करते दिखे आयुष शर्मा
सामने आई सलमान की भांजी की पहली फोटो, बेटी आयत को दुलार करते दिखे आयुष शर्मा
मुंबई। सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने 27 दिसंबर को बेटी आयत को जन्म दिया। अब अर्पिता और आयुष की बेटी आयत की पहली झलक सामने आई है। फोटो में अर्पिता और आयुष बेटी आयत और बेटे आहिल के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में आयुष बेटी को दुलार करते नजर आ रहे हैं। वहीं आयत के भाई आहिल भी मां के साथ दिख रहे हैं। बता दें कि अर्पिता ने भाई सलमान खान के बर्थडे वाले दिन ही सिजेरियन के जरिए डिलिवरी कराकर उन्हें बर्थडे का तोहफा दिया है। अर्पिता की शादी 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी। अर्पिता का बेटा आहिल 2016 में पैदा हुआ था।
15

सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने शेयर की बेटी आयत शर्मा की पहली फोटो।
25
बेटी आयत के साथ अर्पिता।
35
बेटी आयत के साथ आयुष शर्मा और बेटा आहिल।
45
बेटी आयत शर्मा को दुलार करते आयुष।
55
बेटी आयत, बेटे आहिल और पत्नी अर्पिता के साथ सलमान के बहनोई आयुष शर्मा।
Latest Videos