- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अलविरा को चाहता था ये शख्स पर डरता था सलमान से, फिर ऐसे बनी बात और 24 साल पहले की शादी
अलविरा को चाहता था ये शख्स पर डरता था सलमान से, फिर ऐसे बनी बात और 24 साल पहले की शादी
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के घर में उनकी मां सलमा और दोनों बहनों अलविरा (Alvira) और अर्पिता को छोड़ दें तो पूरी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। हालांकि अर्पिता और अलविरा के पति यानी आयुष शर्मा और अतुल अग्निहोत्री जरूर फिल्मों से जुड़े हुए हैं। अर्पिता तो अक्सर मीडिया में नजर आती हैं, लेकिन अलविरा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। अलविरा ने 1996 में एक्टर अतुल अग्निहोत्री से शादी की। दोनों की लव स्टोरी शूटिंग के दौरान तब शुरू हुई, जब अलविरा बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती थीं।

फिल्म 'जागृति' (1993) की शूटिंग के दौरान अतुल अग्निहोत्री के साथ अलविरा की नजदीकियां बढ़ीं और फिर धीरे-धीरे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। इस फिल्म के हीरो सलमान खान ही थे। सेट पर शूटिंग से फ्री होकर दोनों साथ में कुछ वक्त बिताने लगे और धीरे-धीरे ये मुलाकातें प्यार में बदल गईं।
वैसे, दोनों सबसे पहले एक बार विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे। तब सिर्फ इनकी जान-पहचान हुई थी। बाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान जब दोनों ने साथ में लंबा वक्त गुजारा तो एक-दूसरे को लेकर सीरियस हो गए थे।
अतुल और अलविरा एक-दूसरे को लेकर बेहद संजीदा थे। हालांकि बावजूद इसके शुरुआत में अतुल अग्निहोत्री सलमान और उनके पापा सलीम खान से बात करने में डर रहे थे। हालांकि बाद में एक दिन अतुल ने हिम्मत करके सलीम खान से मुलाकात की और उनकी बेटी से शादी की बात कह दी। इस पर खान फैमिली तैयार हो गई।
अलविरा और अतुल अग्निहोत्री के दो बच्चे हैं। उनके बेटे अयान का जन्म 12 जून, 1998 को हुआ। इसके दो साल बाद 21 सितंबर, 2000 को उनकी बेटी एलिजा का जन्म हुआ। सलमान की भांजी को फोटो खिंचाने का बहुत शौक है। एलिजा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी डिफरेंट लुक और स्टाइलिश फोटोज से भरा हुआ है।
अतुल अग्निहोत्री के बारे में कहा जाता है कि सलमान जब भी किसी मुसीबत में होते हैं तब अतुल अपनी पत्नी अलवीरा के साथ हमेशा सलमान के साथ खड़े होते हैं।
अतुल अग्निहोत्री ने 1983 में आई फिल्म 'पसंद अपनी अपनी' में पहली बार बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। साल 2004 में उन्होंने फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' और 2008 में 'हैलो' को डायरेक्ट किया। इसके बाद वो प्रोडक्शन में चले गए। उनके डायरेक्शन में बनी 'बॉडीगार्ड' सुपरहिट साबित हुई थी।
बतौर एक्टर अलविरा के पति अतुल अग्निहोत्री ने सर, आतिश, क्रांतिवीर, नाराज, गुनहगार, वीरगति, बम्बई का बाबू, यशवंत, जीवनयुद्ध, चाची 420, होते होते प्यार हो गया, कोहराम, हम तुम्हारे हैं सनम, जानी दुश्मन और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम किया है।
वहीं बतौर प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने हैलो, बॉडीगार्ड, ओ तेरी और भारत जैसी फिल्में बनाई हैं।
भांजी एलीजे के साथ सलमान खान।
कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की बहन अलविरा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।