- Home
- Entertainment
- Bollywood
- भारत से ट्यूबलाइट तक, जानें पहले दिन कितना कमा पाईं सलमान की ये 10 बड़ी फिल्में
भारत से ट्यूबलाइट तक, जानें पहले दिन कितना कमा पाईं सलमान की ये 10 बड़ी फिल्में
मुंबई। सलमान खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' की कमाई में तीसरे दिन उछाल देखने को मिला। शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई 7.15 करोड़ रुपए बढ़कर 31.90 करोड़ रुपए पहुंच गई। इस तरह तीन दिनों (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 81.15 करोड़ रुपए पहुंच गया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वैसे, इसी साल आई सलमान की एक और फिल्म 'भारत' से तुलना करें तो दबंग का पहले दिन का कलेक्शन काफी कमजोर रहा। जानते हैं, फर्स्ट डे कमाई के मामले में सलमान की टॉप-10 फिल्में।
110

'भारत' में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर ने काम किया है।
210
प्रेम रतन धन पायो में सलमान के साथ सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश ने काम किया है।
310
सुल्तान में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा ने काम किया है। इसके अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और अमित साध ने भी काम किया है।
410
एक था टाइगर में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और रणवीर शौरी ने काम किया है।
510
इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा परेश रावल, अंगद बेदी और कुमुद मिश्रा ने काम किया है।
610
रेस 3 में सलमान के साथ कई एक्टर्स ने काम किया है। इनमें बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह, साकिब सलीम और जैकलीन फर्नांडीज थीं।
710
बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया है।
810
किक में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, मिथुन चक्रवर्ती और अर्चना पूरनसिंह नजर आई थीं।
910
दबंग 3 में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और सुदीप किच्चा ने काम किया है।
1010
ट्यूबलाइट में सलमान के साथ सोहैल खान, मतीन रे और झू झू ने काम किया है।
Latest Videos