- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 19 दिन की भांजी को पहली बार सलमान खान ने उठाया गोद में, अर्पिता की बेटी को दुलार करते दिखे मामा
19 दिन की भांजी को पहली बार सलमान खान ने उठाया गोद में, अर्पिता की बेटी को दुलार करते दिखे मामा
| Published : Jan 14 2020, 02:24 PM IST / Updated: Jan 17 2020, 09:13 AM IST
19 दिन की भांजी को पहली बार सलमान खान ने उठाया गोद में, अर्पिता की बेटी को दुलार करते दिखे मामा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
अर्पिता खान ने भाई के साथ बेटी आयत की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अर्पिता ने फोटो पर लंबा चौड़ा इमोशनल मैसेज भी लिखा है। फोटो पर अर्पिता ने कैप्शन लिखा - इस दुनिया में कुछ भी नहीं है जो मुझे डराता है और एकमात्र कारण जो मुझे पता है वो ये कि मैं आपको जानती हूं और आपने कभी भी मेरे साथ कुछ भी नहीं होने दिया। अब आयत को उसी सुरक्षा का आशीर्वाद दिया गया है। ये हाथ भगवान के भेजे हुए हैं। @beingsalmankhan और मेरी अद्भुत मां @ salmakhan1942 दो लोगों के लिए आभारी, आभारी और आभारी हूं, जिन्हें केवल प्यार देना है।
26
आयुष ने एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने और अर्पिता ने जानबूझकर ये फैसला लिया था। वे चाहते थे सलमान के बर्थडे पर दूसरे बच्चे का स्वागत कर उनको गिफ्ट दें। आयुष ने खुलासा किया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में होनी थी।
36
आयुष ने इंटरव्यू में बताया था कि जब हमने ये बात सबको बताई तो सलमान भाई एक्साइटेड थे और उन्होंने कहा- 'मुझे एक गिफ्ट दो'। इसलिए, हमने उस खास दिन आयत को इस दुनिया में लाने का फैसला किया। आयुष ने कहा- यह एक बहुत अच्छा शगुन है कि भाई के जन्मदिन पर आयत आई। इसके अलावा मैं कई पार्टियां देने से भी बच गया।
46
आयुष ने छोटी बहन आयत को लेकर बेटे आहिल के रिएक्शन को लेकर भी बात की थी। आयुष ने बताया कि आहिल ने सोचा था कि छोटी बेबी का साइज उसके जितना होगा और वो उसके साथ खेलेगा। आहिल ने बहन को देखकर कहा था कि पापा ये तो छोटी सी गुड़िया की तरह है।
56
आयुष ने बताया कि आहिल बहन को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव बड़ा भाई बन चुका है। कोई भी आहिल की परमिशन के बिना आयत से नहीं मिल पाता है।
66
आयुष ने बताया कि अभी आहिल तीन साल का है और वो बहन का नाम ठीक से नहीं बोल पाता है। वह अपनी तोतली जबान में आयत की जगह बहन को हयात कहता है।