- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सफेद बाल, चेहरे पर थकान और बिन मेकअप दिखी 'रेस' की एक्ट्रेस, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
सफेद बाल, चेहरे पर थकान और बिन मेकअप दिखी 'रेस' की एक्ट्रेस, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
- FB
- TW
- Linkdin
इस फोटो को शेयर करते हुए समीरा रेड्डी ने एक पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने सफेद बालों को लेकर सच्चाई बयां की है। साथ ही कहा कि उन्हें अब सफेद बाल दिखने पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
समीरा रेड्डी ने लिखा- मेरे पापा ने मुझसे पूछा कि आखिर मैं अपने सफेद बाल क्यों नहीं छिपा रही हूं। उन्हें इस बात की फिक्र थी कि लोग मुझे जज करेंगे। इस पर मैंने कहा- क्या फर्क पड़ता है अगर ये दिख भी जाएं तो। क्या इससे मुझे बूढ़ा, कम खूबसूरत और कम आकर्षक कहा जाएगा?
समीरा के मुताबिक, मैंने पापा को बताया कि मैं अब ये सब सोचकर परेशान नहीं होती हूं, जैसे पहले हुआ करती थी। समीरा ने आगे लिखा- मैं पहले अपने बाल हर 2 हफ्ते में कलर करती थी ताकि सफेद बाल न दिखें। लेकिन अब मैं अपने फैसले खुद लेती हूं कि मुझे बाल डाइ करने हैं या नहीं।
समीरा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- जब कॉन्फिडेंस नैचुरली अपना रास्ता खोज लेता है और उसे किसी मास्क के पीछे छुपने की जरूरत नहीं पड़ती। मेरे पापा अब समझ गए हैं। मैं एक पिता के तौर पर उनकी फिक्र को समझती हूं। हम हर दिन आगे बढ़ना सीखते हैं और यही वो छोटे-छोटे कदम हैं जो हमें एक बड़ी जगह पर लेकर जाते हैं।
बता दें कि समीरा रेड्डी ने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान के छोटे भाई सोहैल खान थे। हालांकि फिल्म को कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद समीरा कुछ और फिल्मों में नजर आईं लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं। 2007 में उन्होंने फिल्म 'रेस' में काम किया। यह फिल्म हिट रही लेकिन इसका क्रेडिट समीरा को नहीं मिला।
कुछ और फिल्मों में काम करने के बाद 2014 में समीरा रेड्डी ने शादी कर घर बसा लिया। समीरा ने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी कर ली। अक्षय मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं तो वहीं समीरा को भी बाइक्स का खासा शौक है। अपनी शादी वाले दिन अक्षय वर्डे घोड़ी या कार पर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।
शादी के एक साल बाद ही समीरा पहली बार 25 मई, 2015 को मां बनीं। समीरा ने एक बेटे को जन्म दिया। समीरा के बेटे का नाम हंस है। इसके बाद समीरा जुलाई, 2019 में एक बेटी की मां बनीं। समीरा आखिरी बार 2013 में कन्नड़ फिल्म 'वरदनायक' में नजर आई थीं।
समीरा रेड्डी अब फिल्मों से दूरी बनाने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं। वह क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का कार्य करती है। अब वह असल जिंदगी में अपने नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन गई हैं।
समीरा ने अपने 11 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा', फूल एंड फाइनल, वन टू थ्री, कालपुरुष, दे दनादन, रेड अलर्ट और चक्रव्यहू जैसी कई फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।