- Home
- Entertianment
- Bollywood
- B ग्रेड फिल्मों की हीरोइन रह चुकी है संजय दत्त की पत्नी, ऐसे बनीं थी दिलनवाज से मान्यता
B ग्रेड फिल्मों की हीरोइन रह चुकी है संजय दत्त की पत्नी, ऐसे बनीं थी दिलनवाज से मान्यता
| Published : Feb 11 2020, 07:03 PM IST / Updated: Feb 19 2020, 10:30 PM IST
B ग्रेड फिल्मों की हीरोइन रह चुकी है संजय दत्त की पत्नी, ऐसे बनीं थी दिलनवाज से मान्यता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
मुंबई में जन्मी दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता से संजय दत्त ने फरवरी 2008 में शादी की थी। मान्यता का जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। दुबई से मुंबई आईं मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला तो वो बी ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं।
210
मान्यता और संजय की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था। संजय जानते थे कि मान्यता ने 2005 में बी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में काम किया है और वो इससे खुश नहीं थीं। संजय खुद भी नहीं चाहते थे कि वो इस तरह की फिल्मों में काम करें।
310
संजय ने मान्यता की इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे। यहां तक कि मान्यता के प्यार में वो इस कदर आगे बढ़ चुके थे कि उन्होंने मार्केट से इस फिल्म की सीडी और डीवीडी हटवाने में भी पूरी ताकत लगा दी।
410
संजय और मान्यता की उम्र में करीब 19 साल का अंतर है। संजय जहां 60 साल (29 जुलाई, 1959) के हो चुके हैं तो वहीं मान्यता की उम्र महज 41 साल (22 जुलाई, 1978) है।
510
संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला 32 साल की हैं, जबकि उनकी सौतेली मां यानी मान्यता 41 साल की हैं। दोनों की उम्र में महज 9 साल का ही अंतर है। यही वजह थी कि संजय दत्त की फैमिली मान्यता से उनकी शादी के खिलाफ थी।
610
2003 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में मान्यता ने एक आइटम सॉन्ग 'अल्हड़ जवानी' किया था। इसी के बाद मान्यता को बॉलीवुड में पहचान मिली।
710
मान्यता जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया था। हालांकि गंगाजल में काम करने के बाद प्रकाश झा ने ही उन्हें नया स्क्रीन नेम मान्यता दिया था।
810
संजय की बहनें प्रिया और नम्रता मान्यता को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं। जब संजय ने मान्यता से शादी की थी तो दोनों ही बहनें इसमें शामिल नहीं हुई थी। हालांकि, वक्त के साथ-साथ ननद-भाभी के बीच रिश्ते सुधर गए।
910
संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा, जबकि दूसरी रिया पिल्लई थीं। बाद में उन्होंने 2008 में मान्यता से शादी की। संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी, लेकिन 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से अमेरिका में उनकी मौत हो गई। इसके बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी की लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया। मान्यता से संजय के दो बच्चे बेटा शाहरान और बेटी इकरा हैं।
1010
बेटी को दुलार करते संजय दत्त।