- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सपना चौधरी ने इस वजह से छुपाई थी शादी की बात, 9 महीने बाद जब मां बनीं तो लोगों को नहीं हुआ था यकीन
सपना चौधरी ने इस वजह से छुपाई थी शादी की बात, 9 महीने बाद जब मां बनीं तो लोगों को नहीं हुआ था यकीन
- FB
- TW
- Linkdin
सपना चौधरी के मुताबिक, 2016 में जब मैं हिसार की लाडवा गौशाला के एक कार्यक्रम में वीर से मिली तो, वो मुझे बेहद खड़ूस लगे थे। मतलब ऐसा आदमी, जिसे न तो किसी से बात करने में इंटरेस्ट और ना ही मजाक करने में। इसके बाद हम दोबारा एक अवॉर्ड शो में मिले थे, जहां फिर से वीर ने मुझे अनदेखा कर दिया था।
हालांकि, उसने अनदेखा किया तो मैंने ही वीर से बात करने की कोशिश की। इस पर वो शरमा गए कि अब तो उनको मुझसे बात करनी ही पड़ेगी। उस बातचीत के बाद मुझे लगा कि वीर खड़ूस नहीं, बल्कि ऐसे शख्स हैं जो बाहर से जैसा दिखता है, भीतर से वैसा नहीं होता है। फिर हम एक-दूसरे को समझने लगे।
कुछ और मुलाकातों के बाद मेरी वीर से अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद सपना ने 24 जनवरी, 2020 को वीर साहू के साथ चंडीगढ़ में शादी कर ली। हालांकि पति के परिवार में अचानक किसी की मौत होने की वजह से वो अपनी शादी का खुलासा नहीं कर पाए थे। सपना चौधरी के पति वीर साहू किसान परिवार से संबंध रखते हैं।
लेकिन, जब अक्टूबर 2020 में सपना ने बेटे को जन्म दिया तो उनके फैंस के लिए ये खबर हैरान करने वाली थी। दरअसल, फैंस को ये नहीं पता था कि वो शादीशुदा हैं। इसके बाद, वीर फेसबुक लाइव आए और इस दौरान वो काफी नाराज हो गए। उन्होंने सपना के मां बनने की पोस्ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं, लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।
लोगों के कमेंट्स पर भड़के वीर ने कहा था- वो आम आदमी हैं और उन्हें किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए। सपना को लड़का हो गया, इस तरह के कॉमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं। अगर किसी की हिम्मत हो तो मुझे कोई कुछ कहकर बताओ। मैं अब तक कलाकार ही था मगर अब बदमाश भी बनने को तैयार हूं।
वीर ने कहा था- सब कह रहे हैं कि शादी कर ली बताया नहीं, बिना शादी के बच्चा कैसे हो गया। मैं पूछ रहा हूं कि मैं किसी को यह क्यों बताऊं? मुझे कुछ नहीं बनना है और मैं आम आदमी बनकर रहना चाहता हूं। जब सपना ने जहर निगला, तब भी सब इसी तरह से मजाक उड़ा रहे थे, जबकि मेरे पास उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट है। जिस रिश्ते के बारे में कोई न बताए तो क्या वह रिश्ता अवैध होता है?
सपना चौधरी के मां बनने की खबर की पुष्टि उनकी मां नीलम चौधरी ने की थी। उन्होंने बताया कि 'मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह भी नानी बनकर काफी खुश हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि 'इस शादी को दुनिया से छिपाकर क्यों रखा गया था। सपना की मां के मुताबिक, 'शादी के बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वीर के फूफाजी का निधन हो गया था। वीर और उनकी बेटी का कोर्ट मैरिज के बाद धूमधाम से शादी करने का प्लान था।
बता दें कि वीर साहू पेशे से एक सिंगर और आर्टिस्ट हैं। कई हरियाणवी गानों में वीर साहू नजर आ चुके हैं, जिनमें खलनायक, रसूख आला, जाट यार लैंडलॉर्ड और ठाडी बाडी जैसे सॉन्ग शामिल हैं। हरियाणा में वीर को ‘बब्बू सिंह’ के नाम से भी जाना जाता है। वीर भी सपना की तरह ही जाट कम्युनिटी से आते हैं। वीर साहू का पहला गाना ‘थाड्डी- बड्डी’ काफी हिट हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘गांधी फिर आ गए’ में काम किया है।
15 दिसंबर, 2020 को सपना ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेटे को कंधे पर सुलाती नजर आई थीं। वहीं, 12 मार्च 2021 को भी सपना ने अपने बेटे की एक फोटो शेयर की थी। सपना चौधरी ने अब तक अपने बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है।
25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना चौधरी के पिता का नाम भूपेंद्र और माता का नाम नीलम चौधरी है। 2008 में ही सपना के पिता का निधन हो गया था, तब वो महज 18 साल की थीं। पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारियां संपना के कंधे पर आ गईं। सपना ने रागिनी गाना और नाचना शुरू कर दिया और इसी से अपने परिवार को पेट भरा।
सपना चौधरी 'बिग बॉस' 11 में नजर आ चुकी हैं। सपना ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के गाने 'हट जा ताऊ' में भी काम किय है। वहीं अभय देओल स्टारर फिल्म 'नानू की जानू' में सपना ने अहम किरदार निभाया और 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' नामक एक आइटम नंबर भी किया। फिलहाल सपना चौधरी अपने परिवार के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं।