- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पहली बार सैफ की बेटी ने दिए जमकर इंटीमेट सीन्स, 'लव आजकल' का ट्रेलर देख ऐसा है लोगों का रिएक्शन
पहली बार सैफ की बेटी ने दिए जमकर इंटीमेट सीन्स, 'लव आजकल' का ट्रेलर देख ऐसा है लोगों का रिएक्शन
| Published : Jan 17 2020, 04:34 PM IST
पहली बार सैफ की बेटी ने दिए जमकर इंटीमेट सीन्स, 'लव आजकल' का ट्रेलर देख ऐसा है लोगों का रिएक्शन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
एक शख्स ने ट्रेलर देखने के बाद लिखा- अभी ये हाल है तो फिल्म में क्या होगा। एक और यूजर ने सारा अली का डायलॉग बोलते हुए लिखा- तुम मुझे तंग करने लगे हो। बता दें कि यह फिल्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी।
27
बता दें कि जब से सारा अली खान ने करण जौहर के शो 'काफी विद करन' में कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कही है तभी से लोग इस जोड़ी को साथ में देखना चाहते थे। अब इम्तियाज अली की इस फिल्म से फैन्स की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी।
37
फिल्म लव आज कल 2 की कहानी वीर और जोई की है, जो अपने करियर के साथ-साथ अपने रिश्ते को चलाने की कोशिश करते हैं। यह फिल्म पुरानी 'लव आज कल' से पूरी तरह मेल खाती है, फर्क है तो सिर्फ एक्टर्स का।
47
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की लव आज कल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लोगों ने दो अलग-अलग समय की लव स्टोरीज देखने को मिली थी।
57
11 साल बाद इम्तियाज अली एक बार फिर नई स्टारकास्ट के साथ जनता को वही पुरानी लव स्टोरी दिखाने जा रहे हैं। यहां तक कि फिल्म का एक गाना आंहू आहूं भी वही रखा गया है।
67
फिल्म 'लव आज कल' के एक सीन में कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान।
77
'लव आज कल' के एक रोमांटिक सीन के दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन।