- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Shamshera : संजय दत्त ने किया फिल्म में अपने किरदार पर खुलासा, बॉलीवुड VS साउथ इंडियन सिनेमा पर भी बोले
Shamshera : संजय दत्त ने किया फिल्म में अपने किरदार पर खुलासा, बॉलीवुड VS साउथ इंडियन सिनेमा पर भी बोले
- FB
- TW
- Linkdin
'शमशेरा' में दरोगा शुद्ध सिंह के किरदार के बारे में बताते हुए संजय दत्त ने कहा, "शुद्ध सिंह एक मजाकिया आदमी है, जो खतरनाक भी है और बहुत धूर्त भी है। शमशेरा में मेरे किरदार को कई रंग मिले हैं।"
संजय दत्त ने आगे शुद्ध सिंह के लुक के बारे में बताया, "करण मल्होत्रा (फिल्म के निर्देशक) कुछ स्केच लेकर मेरे पास आए और कहा आपको इसे पहनना है। टीका लगाना है, लंबी चोटी और बड़ी मूंछें रखना है। मैंने कहा ठीक है इसे करते हैं।"
जब संजय दत्त से अधीरा और शुद्ध सिंह के बीच तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "दोनों अलग हैं। आप उनकी तुलना नहीं कर सकते। अधीरा खतरनाक था, जीवन में गंभीर था और शुद्ध सिंह मजाकिया और खतरनाक है।"
संजय दत्त ने इस दौरान हिंदी बनाम साउथ इंडियन सिनेमा की बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "दोनों में कोई अंतर नहीं है। एक्टर एक्टर होते हैं। हम सभी परफॉर्म करते हैं, डायरेक्टर की सुनते हैं और स्क्रिप्ट के अनुसार काम करते हैं। जहां तक डायरेक्टर्स की बात है तो दोनों ही इंडस्ट्री में इनके स्तर पर अच्छा काम हो रहा है। मुझे प्रशांत नील (KGF Chapter 2) और करण मल्होत्रा (शमशेरा) के बीच कोई अंतर समझ नहीं आता।"
यशराज फिल्म्स के बैनर तले और करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं और वाणी कपूर भी इसमें महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं।
और पढ़ें...
ब्रेकअप के दो साल बाद इलियाना डिक्रूज को फिर हुआ प्यार! जानिए कौन है उनका नया बॉयफ्रेंड