- Home
- Entertianment
- Bollywood
- क्या आप जानते हैं शिल्पा शेट्टी की इस नई मर्सिडीज बेंज की कीमत? इस वजह से और भी बढ़ गई घर की शोभा
क्या आप जानते हैं शिल्पा शेट्टी की इस नई मर्सिडीज बेंज की कीमत? इस वजह से और भी बढ़ गई घर की शोभा
- FB
- TW
- Linkdin
शिल्पा के कार कलेक्शन में अब इस नई फैमिली साइज कार के ऐड होने से उनके कलेक्शन की शोभा बढ़ गई है, साथ ही परिवार संग लॉन्ग ट्रिप्स की जरूरत भी मर्सिडीज बेंज वी क्लाक कार के जरिए पूरी होती नजर आ रही है।
वहीं, अगर बात की जाए मर्सिडीज बेंज वी क्लास की कीमत की तो इसकी कीमत 71.10 लाख से लेकर 1.46 करोड़ के बीच है। कीमत के अलावा कार के अन्य अहम फीचर्स पर नजर डाली जाए तो इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 7 लोगों की है।
इसमें 1950cc-2143cc इंजन की क्षमता, BHP: 160.9-160.0 Bhp ट्रांसमिशन वाली यह कार 5 अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है। सभी की कीमत उनके वेरिएंट के ऊपर निर्भर है।
वहीं, बात की जाए तो शिल्पा और राज कुंद्रा की तो हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने पैपरादी को अच्छे से रिस्सपांस किया। उन्होंने पूरे परिवार के साथ पोज दिए और गाड़ी के अंदर बैठकर भी पोज दिए।
इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं, ट्वीनिंग करते हुए राज ने भी ब्लैक टर्टल-नेक फुल स्लीव्स टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स पहने हुए थे।
शमिता शेट्टी भी बड़ी बहन और जीजू की खुशी में शरीक हुईं। उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम्स पहने थे। वहीं, शिल्पा-शमिता की मां ने ग्रीन कलर का सलवार सूट कैरी किया था।
बहरहाल, अगर शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' से बड़े पर्दे पर सालों बाद वापसी करने वाली हैं। इसमें उनके साथ परेश रावल और मीजान जाफरी भी हैं। कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया था।