- Home
- Entertainment
- Bollywood
- किसी ने प्रेग्नेंसी में रखा व्रत तो किसी को गिफ्ट में मिली थी डायमंड रिंग, एक्ट्रेस का पहला करवा चौथ
किसी ने प्रेग्नेंसी में रखा व्रत तो किसी को गिफ्ट में मिली थी डायमंड रिंग, एक्ट्रेस का पहला करवा चौथ
मुंबई। 17 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। ये त्योहार हर महिला के लिए खास रहता है क्योंकि ये जुड़ा होता है पति की लंबी उम्र से। जब पूरा देश इस त्योहार के लिए तैयारी करता है तो फिर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कैसे इसमें पीछे रह सकती हैं। ज्यादातर शादीशुदा एक्ट्रेस अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए यह व्रत करती हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के करवा चौथ एक्सपीरियंस के बारे में।
16

शिल्पा शेट्टी करवा चौथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि इस व्रत से पति की आयु लंबी होती है। यही वजह है कि मुझे विधि विधान के साथ ये व्रत करना पसंद है। मैं हर साल पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखती हूं। मेरे व्रत के दिन मेरे पति मुझे शॉपिंग करवा कर मेरा टाइम पास करवाते हैं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इतने अच्छे पति मिले हैं। मैं हर जन्म में राज को ही अपना पति चाहती हूं। हर बार करवा चौथ पर मुझे स्पेशल गिफ्ट मिलता है। मुझे याद है कि एक बार राज ने मुझे हीरे की अंगूठी गिफ्ट में दी थी।
26
जब मैंने अपने पति करण के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा था। उस वक्त मैं बहुत एक्साइटेड थी। क्योंकि ये सब कुछ मेरे लिए एक दम नया था। लिहाजा मैं वो सब कुछ अच्छे से ध्यान से कर रही थी जो मुझे पूजा के लिए बताया जा रहा था। वहीं मुझे एक दम अच्छे से पूजा करते देख करण को बहुत मजा आ रहा था और वो मुझे देख देख कर मुस्कुरा रहा था। उस वक्त वो मुझे बहुत क्यूट लग रहा था। उस दौरान उसके चेहरे पर एक अलग सी खुशी थी जो मैंने आज तक कभी उसके चेहरे पर नहीं देखी। यही वजह है कि करण के लिए ये फास्ट रखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। जब मैंने पहली बार ये व्रत रखा तो मैं बहुत इमोशनल हो गई थी। मैं हर साल पूरे रीति रिवाजों के साथ करवा चौथ का व्रत मनाती हूं।
36
जब मेरे शादी नहीं हुई थी तो उस वक्त में सोचती थी काश मेरी शादी किसी पंजाबी से हो ताकि मैं करवा चौथ का व्रत रख सकूं। मेरी किस्मत अच्छी है कि मेरी शादी आदित्य चोपड़ा से हुई। मैं करवा चौथ पूरे रीति रिवाजों के साथ अपनी सास के साथ मनाती हूं। मुझे याद है कि पहले करवा चौथ पर मुझे आदि ने ज्वैलरी गिफ्ट की थी। यहां तक कि मैं जब प्रेग्नेंट थी तब भी मैंने पूरे रीति रिवाजों के साथ व्रत रखा था। करवा चौथ पर रेड साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी पहनना पसंद करती हूं।
46
करवा चौथ के व्रत की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है कि इस दिन मुझे शादी के दिन की याद आ जाती है। जब मैं दुल्हन की तरह सज धज कर मंडप में बैठी थी और मैंने अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ सात फेरे लिए थे। करवाचौथ के दिन मैं बिल्कुल वैसे ही दुल्हन की तरह तैयार होती हूं और दिन भर भूखी प्यासी रह कर ये कठिन व्रत करती हूं और रात के चांद की पूजा करके और अपने पति की पूजा करके मैं ये व्रत तोड़ती हूं। मुझे लगता है हर साल इस व्रत के बाद हमारा प्यार और गहरा होता जाता है। कयोंकि करवा चौथ पर मुझे दूल्हन की तरह देख कर सिद्धार्थ भी रोमांटिक हो जाते हैं। वो अपना प्यार जताते हुए हर करवा चौथ पर मुझे एक खूबसूरत तोहफा देते हैं। मुझे ये व्रत रखना बहुत अच्छा लगता है मैं हर साल करवा चौथ का व्रत पूरे रीति रिवाजों के साथ करती हूं और अपने पति के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करती हूं।
56
रवीना टंडन ने पिछले साल अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ सेलिब्रेट किया था। इस दौरान अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर, नीलम, डायरेक्टर डेविड धवन की वाइफ लाली धवन और उनकी बहू जाह्नवी धवन, कृषिका लुल्ला, रीमा जैन सहित कई सेलेब्रिटी पहुंची थीं।
66
करवा चौथ पर पति संजय कपूर के साथ महीप कपूर।
Latest Videos