- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी 'बसंती' से शादी करना चाहते थे शोले के ठाकुर, फिर इस वजह से जिंदगी भर रहे कुंवारे
कभी 'बसंती' से शादी करना चाहते थे शोले के ठाकुर, फिर इस वजह से जिंदगी भर रहे कुंवारे
मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' (Sholay) में ठाकुर का किरदार निभाने वाले एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) अगर जिंदा होते तो 83 साल के हो गए होते। 9 जुलाई, 1938 को सूरत में जन्मे संजीव कुमार फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे। दरअसल, संजीव कुमार एक समय हेमा मालिनी (Hema Malini) को दिल दे बैठे थे और उनसे हर हाल में शादी करना चाहते थे। यहां तक कि वो हेमा का हाथ मांगने उनके घर भी गए थे, लेकिन एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था। इसके बाद संजीव कुमार ने कभी शादी ही नहीं की।

हेमा मालिनी और संजीव कुमार की पहली मुलाकात साल 1972 में फिल्म सीता और गीता के सेट पर हुई थी। फिल्म के सेट पर ही संजीव कुमार हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे।
संजीव कुमार हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे और रिश्ते की बात लेकर हेमा के पेरेंट्स के पास भी गए थे। शादी की बात को सुनकर हेमा के पेरेंट्स ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी की मां ने तब संजीव कुमार से कहा था कि वो अपनी बेटी की शादी अपनी बिरादरी के लड़के से ही करेंगी और उन्होंने लड़का देख भी रखा है। उस वक्त हेमा मालिनी भी संजीव कुमार को चाहने लगी थीं लेकिन वो अपनी मां के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकीं।
कहा तो ये भी जाता है कि इसी बीच धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, जिसके बाद हेमा ने संजीव के शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था। फिर हेमा मालिनी के प्यार में संजीव कुमार का दिल ऐसा टूटा कि फिर उन्होंने जिंदगीभर शादी न करने का फैसला कर लिया।
जिस तरह संजीव कुमार हेमा मालिनी को चाहते थे, उसी तरह सुलक्षण पंडित संजीव कुमार के प्यार में पागल थीं। लेकिन हेमा मालिनी से प्यार में धोखा खा चुके संजीव कुमार ने शादी से इनकार कर दिया। नतीजा ये रहा कि सुलक्षणा पंडित ने भी जिंदगी भर शादी नहीं की।
संजीव कुमार के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनका असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। वे 1938 में गुजरात के सूरत में जन्मे थे। हालांकि बाद में उनका परिवार मुंबई आ गया था। एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने फिल्म स्कूल में दाखिला लिया था।
संजीव अपने जीवन में किरदारों पर हमेशा प्रयोग करते थे। जब बाकी अभिनेता हीरोइनों के साथ रोमांटिक फिल्में किया करते थे तब भी वो दूसरे किरदार करने से पीछे नहीं रहे। कहा जाता है कि थिएटर के दौरान संजीव कुमार ने 22 साल की उम्र में 60 साल के आदमी का किरदार निभाया था।
साल 1970 में आई फिल्म 'खिलौना' में संजीव के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म सुपरहिट रही और संजीव कुमार रातों रात स्टार बन गए। इसी साल फिल्म 'दस्तक' भी रिलीज हुई, जिसमें उन्हें उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।
बता दें कि संजीव कुमार को बचपन से ही दिल की बीमारी (कंजेनाइटल हार्ट कंडीशन) थी। 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से संजीव कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।