- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बेटी श्रद्धा की शादी को लेकर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी, इससे पहले मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे ने कही थी ये बात
बेटी श्रद्धा की शादी को लेकर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी, इससे पहले मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे ने कही थी ये बात
मुंबई। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में खबरें आईं कि श्रद्धा कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ (Rohan Shrestha) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वहीं, इस खबर को तब और मजबूती मिल कई जब श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और उनके कजिन प्रियांक शर्मा ने कुछ पॉजिटिव संकेत दिए। हालांकि, इस पूरे मामले में अब श्रद्धा कपूर के पापा यानी शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) का भी रिएक्शन आ गया है। शक्ति कपूर ने बेटी की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अब तक रोहन श्रेष्ठ ने उनसे श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा है।

शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- रोहन श्रेष्ठ मेरी बेटी श्रद्धा का फैमिली फ्रेंड है। मैं उसके पिता को बहुत पहले से जानता हूं। रोहन कई बार मेरे घर आ चुका है लेकिन उसने अब तक मुझसे मेरी बेटी श्रद्धा कपूर का हाथ नहीं मांगा है।
शक्ति कपूर ने आगे कहा- अगर श्रद्धा या मेरे बेटे सिद्धांत में से कोई भी मुझसे आकर ये कहता है कि मैंने अपना हमसफर चुन लिया है तो मैं फौरन हां कह दूंगा। मैं भला इससे क्यों इनकार करूंगा। हालांकि, फिलहाल दोनों का फोकस अपने-अपने करियर पर ज्यादा है।
शक्ति कपूर ने कहा कि शादी जिंदगी का सबसे बड़ा और जरूरी फैसला होता है और जिस तरह लोग आजकर जल्दबाजी में शादी कर इस अहम रिश्ते को तोड़ रहे हैं, उससे मुझे कई बार चिंता होती है। शादी जैसा बड़ा फैसला करने से पहले आपको अच्छी तरह एक-दूसरे को समझ लेना चाहिए।
इससे पहले श्रद्धा कपूर ने एक ब्राइडल फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इस पर कमेंट करते हुए उनके कजिन प्रियांक शर्मा ने कहा था कि वो श्रद्धा और रोहन की शादी की खबरों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते। लेकिन शादी एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं, श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा था कि दोनों की शादी का सवाल काफी अजीब है लेकिन अगर ऐसा हुआ तो खबर मिल ही जाएगी।
वहीं, जब एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी तो इस पर श्रद्धा कपूर ने कमेंट करते हुए दोनों को बधाई दी थी। इस पर वरुण धवन ने जवाब देते हुए लिखा था- अब तुम भी तैयार रहो शादी के लिए। वरुण के कमेंट के बाद इस बात ने और जोर पकड़ना शुरू कर दिया था कि कपल रिलेशनशिप में है।
बता दें कि रोहन श्रेष्ठ पॉपुलर फोटोग्राफर हैं और इन दिनों उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट हैं। ऐसा कहा जाता है कि श्रद्धा और रोहन 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि इस रिश्ते से श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर काफी खुश हैं। वैसे, रोहन श्रेष्ठ से पहले श्रद्धा कपूर का नाम फरहान अख्तर के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने साथ में काम भी किया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर जल्द ही लव रंजन की एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म लव का द एंड में नजर आईं। उन्हें सही मायनों में पहचान मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म आशिकी 2 से मिली।
श्रद्धा कपूर ने अब तक अपने 11 साल के करियर में करीब 21 फिल्मों में काम किया है। इनमें गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी, अ फ्लाइंग जट, रॉकआन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पारकर, नवाबजादे, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू, साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर 3डी और बागी 3 शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।