- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कभी ड्रग्स केस में फंसे बेटा-बेटी, कभी सेक्शुअल फेवर मांगता पकड़ाया बाप, शक्ति कपूर के परिवार के 5 बड़े विवाद
कभी ड्रग्स केस में फंसे बेटा-बेटी, कभी सेक्शुअल फेवर मांगता पकड़ाया बाप, शक्ति कपूर के परिवार के 5 बड़े विवाद
- FB
- TW
- Linkdin
सिद्धांत कपूर पहले भी एक बार रेव पार्टी में ड्रग्स के साथ पकड़े जा चुके हैं। यह 2008 की बात है। मुंबई में हुई इस रेव पार्टी से तकरीबन 240 युवा कपड़े गए थे, जिनमें सिद्धांत भी शामिल थे। मुंबई पुलिस की छापेमारी में लगभग 10 लाख रुपए की ड्रग्स मौके से बरामद हुई थी, जिसमें एक्सटेसी की 104 गोलियों, इसकी ही 540 ड्रॉप्स के साथ-साथ चरस और कोकीन भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पार्टी से 8 ड्रग पैडलर भी गिरफ्तार हुए थे। हालांकि, जब सिद्धांत के मेडिकल टेस्ट कराए गए तो वह निगेटिव निकले और दोपहर तक उन्हें पुल्लिस ने रिहा कर दिया था।
2005 में शक्ति कपूर का स्टिंग ऑपरेशन खूब चर्चा में रहा था। यह स्टिंग ऑपरेशन इंडिया टीवी ने किया था। प्लानिंग के अंतर्गत चैनल की एक महिला पत्रकार शक्ति कपूर के पास गई थी, जिसने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। इस दौरान शक्ति कपूर ने उससे सेक्शुअल फेवर मांगा था, जो कैमरे में कैद हो गया था। इस मामले पर काफी विवाद हुआ था। समाचार चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज चल रही थी। स्पेशल प्रोग्राम बनाकर इस पर बहस की जा रही थी। कहीं, इसे निजता का उलंघन भी बताया जा रहा था। लेकिन शक्ति कपूर इस केस की वजह से काफी बदनाम हुए थे। यहां तक कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बैन तक का सामना करना पड़ा था।
सिद्धांत कपूर की तरह ही उनकी बहन श्रद्धा कपूर पर भी ड्रग्स लेने के आरोप लग चुके हैं। 2020 में वे इसे लेकर खूब चर्चा में रही थीं। सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस का नाम आया था, जिनमें रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण के अलावा श्रद्धा कपूर भी शामिल थीं। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर की एक व्हाट्सऐप चैट सामने आई थी, जिसमें श्रद्धा जया से सीबीडी ऑयल की मांग कर रही थीं, जो एक तरह का ड्रग्स ही होता है। बाद में उन पर यह आरोप भी लगा कि सुशांत के फार्महाउस पर हुई 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी के दौरान उन्होंने ड्रग्स लिया था। हालांकि, NCB के सामने दिए अपने बयान में श्रद्धा ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था।
'आशिकी 2', 'छिछोरे' और 'स्त्री' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली श्रद्धा कपूर एक फिल्म के कारण भी विवादों में घिर गई थीं। यह फिल्म थी 'हसीना पारकर', जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन की बायोपिक थी और श्रद्धा ने इसमें लीड रोल प्ले किया था। एक कपड़ा निर्माता कंपनी ने श्रद्धा कपूर और फिल्म के प्रोड्यूसर पर क्रिमिनल केस किया था। उनका आरोप था कि फिल्म के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। लेकिन न तो फिल्म में ही और न ही इसके प्रमोशन के दौरान उनके ब्रांड का प्रचार किया गया। मामले में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने अंबोली पुलिस स्टेशन को धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात से जुड़े आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था।
श्रद्धा कपूर 2014 में पैपराजी द्वारा प्रतिबंध का सामना भी करना चुकी हैं। कहा जाता है कि वे एयरपोर्ट पर और इवेंट्स के दौरान मीडिया को पोज नहीं देती थीं। पैपराजी के लोग उनका घंटों इंतजार करते। लेकिन श्रद्धा उन्हें नज़रअंदाज़ करते हुए सिर नीचा करके चली जाती थीं। उनकी इस हरकत के कारण ही मीडिया ने उन्हें कवर करना बंद कर दिया था।
और पढ़ें...
ड्रग्स केस में बेटे सिद्धांत की गिरफ्तारी पर आया शक्ति कपूर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?
दूसरी एक्ट्रेसेस से अलग कुछ और ही है दिशा पाटनी की फिटनेस का राज, जानिए आखिर क्या करती हैं ऐसा?
SHOCKING: ब्रैस्ट साइज के चलते राधिका आप्टे को नहीं मिली फिल्म, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती