- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में इस एक्ट्रेस के पति को पुलिस ने मारा तमाचा, श्मशान घाट पर ही हुआ बवाल
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में इस एक्ट्रेस के पति को पुलिस ने मारा तमाचा, श्मशान घाट पर ही हुआ बवाल
- FB
- TW
- Linkdin
संभावना सेठ पति अविनाश द्विवेदी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थीं। वहां भीड़ ज्यादा होने से उसे संभालने में दिक्कत हो रही थी। इसी बीच, एक पुलिस वाले ने संभावना के पति को पीछे हटने के लिए कहते हुए धक्का दिया।
पुलिस वाले ने जब संभावना के पति को धक्का दिया तो उसका हाथ अविनाश के मुंह पर लग गया। ये देखकर संभावना सेठ भड़क उठीं और पुलिस से ही उलझ गईं। इसी बीच किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो शूट कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में संभावना सेठ और उनके पति पुलिस वालों से घिरे नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद एक शख्स ने पुलिस वाले से कहा कि आपने उन्हें छुआ कैसे? इसके बाद अविनाश ने पुलिस वाले से कहा कि आपने मुझे मारा है।
इस पर संभावना सेठ ने पति अविनाश को अपनी ओर खींचा और पुलिसवालों से बहस शुरू कर दी। कुछ देर तक संभावना सेठ और पुलिसवालों में जमकर तूतू-मैंमैं हुई। बाद में संभावना सेठ वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी से भी भिड़ती नजर आईं।
कूपर अस्पताल से सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी को एंबुलेंस से पहले घर लाया गया। यहां अंतिम दर्शनों के बाद एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया है। बाद में अंतिम यात्रा निकली।
सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी और रश्मि देसाई। इस दौरान दोनों ही एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। हालांकि, कोरोना के चलते इन्होंने मास्क से अपने चेहरे को कवर कर रखा था।
अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में खुद पर काबू नहीं रख सकीं शहनाज गिल। वो श्मशान घाट पर ही फूट-फूटकर रो पड़ीं।
सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में पति के साथ शामिल हुईं संभावना सेठ। इस दौरान कई टीवी सेलेब्स कुछ दूर तक एंबुलेंस के आगे-आगे चलते नजर आए।