- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पत्नी को यादकर इमोशनल हुआ पॉलिटीशियन, बोला हर साल गुजरते वक्त के साथ तुम याद आती हो
पत्नी को यादकर इमोशनल हुआ पॉलिटीशियन, बोला हर साल गुजरते वक्त के साथ तुम याद आती हो
मुंबई. 90 के दशक की एक्ट्रेस और एक्टर राजबब्बर की पत्नी स्मिता पाटिल की शुक्रवार को 33वीं डेथ एनिवर्सरी थी। महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी एक्ट्रेस का 13 दिसंबर, 1986 को 31 साल की उम्र में निधन हो गया था। स्मिता का बॉलीवुड करियर काफी छोटा रहा था, लेकिन अपने इस छोटे करियर में भी स्मिता ने शानदार फिल्में कीं। पत्नी स्मिता का दुनिया को यूं छोड़कर चले जाने का गम आज भी राजबब्बर को सताता है। एक्ट्रेस की पुण्यतिथि पर उनके पति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्मिता की एक फोटो शेयर करने के साथ ही इमोशनल पोस्ट लिखी है।
15

राजबब्बर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज दशक बीत गए हैं, तुम यूं ही चुपचाप हमें छोड़कर चली गई। हर साल ये दिन मुझे याद आता है कि तुम्हें हर गुजरते साल के साथ और ज्यादा याद किया जाएगा।'
25
राजबब्बर के फोटो और पोस्ट शेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि दी और उनकी तारीफ कर उन्हें याद किया।
35
स्मिता की मौत बेटे को जन्म देने के बाद कॉम्प्लिकेशन के चलते हो गई थी। जब उनकी अंतिम विदाई हुई तो उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया था और उनका मेकअप बॉलीवुड के पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने एक्ट्रेस की इच्छा के तहत किया था।
45
दीपक एक्ट्रेस को अपनी बहन मानते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंतिम विदाई के वक्त एक्ट्रेस के शव का श्रृंगार उन्होंने ने ही किया था। जब वो उनका मेकअप कर रहे थे तो उनका हाथ कांप रहा था।
55
बहरहाल, स्मिता पाटिल को मंथन (1977), भूमिका (1977), आक्रोश (1980), बाजार (1982), नमक हलाल (1982), अर्थ (1982), मंडी (1983), मिर्च मसाला (1985) जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है।
Latest Videos