- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 14 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ हुआ था रेप, कुक और चौकीदार ने किया था मॉलेस्ट
14 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ हुआ था रेप, कुक और चौकीदार ने किया था मॉलेस्ट
मुंबई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली इन दिनों अपने एनजीओ 'नो मोर टीयर्स' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस एनजीओ के तहत वो इंडिया, पाकिस्तान और अमेरिका की सेक्शुअल, मेंटल और फिजिकल अब्यूज की शिकार हुई औरतों को आसरा देकर उन्हें रिहैब करवाती हैं। मियामी में रहनेवाली सोमी ने हाल ही में पंजाब की पीड़ित पूजा को रिहैब करवाया। सोमी खुद भी सेक्शुअल असॉल्ट और रेप सर्वाइवर रही हैं। उनकी जिंदगी के हादसों ने ही आज उन्हें एक मजबूत औरत बनाया है। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी कहानी भी...

सोमी अली ने कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है 100 साल पुरानी बात है (हंसते हुए) वो अमेरिका 1999 दिसंबर में आई थीं। यहां उनका फिलहाल 21वां साल चल रहा है। ऐसा लग रहा है कि वो कोई पिछला जन्म था। बहुत अच्छी जर्नी थी।
भारत पूरी दुनिया में उनकी सबसे पसंदीदा जगह है, खासकर राजस्थान तो बडड़ा खूबसूरत है। उन्हें वहां का खाना, खासतौर पर मुंबई में शिव सागर की पाव-भाजी, इन सबकी बहुत याद आती है।
उस वक्त वो बहुत छोटी और सीधी-सादी थीं। अब वो अपने मिड ऐज में हैं और उस वक्त वो जानती नहीं थीं फिल्म इंडिस्ट्री के उसूल और तौर-तरीके क्या होते हैं? उन्होंने बहुत गलतिया कीं।
मगर उन्होंने उससे काफी कुछ सीखा है। ऐसा नीं है कि अब इस उम्र में उनसे कोई भूल-चूक नहीं होती। वो इंसान होने के नाते रोज कुछ सीखते हैं, गिरते हैं और दोबारा उठ खड़े होते हैं।
सोमी अली ने इस बात का भी खुलासा किया जब वो 5 साल की थीं तो उनके कुक ने उन्हें 3 बार सेक्शुअली अब्यूज किया। जब वो 9 साल की थीं तो चौकीदार ने भी उन्हें लॉलेस्ट किया।
एक्ट्रेस बताती है कि वो अमेरिका में रह रही थीं और जब वो 14 साल की थीं तो एक पार्क में 17 साल के लड़के ने उनका रेप किया। वो 16 से 24 साल के बीच भारत में थीं, उस समय उनके साथ डॉमेस्टिक वायलेंस की कई घटनाएं साथ घटीं।
इन्हीं सब हादसों के कारण उन्होंने नो मोर टीयर्स को जन्म दिया। उनका ध्यान एक ही चीज पर है कि वो हर रोज सुबह अपने बिस्तर से उठकर किसी की जिंदगी बचाऊं। इससे बेहतर जीने का और क्या मकसद हो सकता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।