- Home
- Entertianment
- Bollywood
- करोड़ों की कार छोड़ सनी लियोनी ने की ऑटो रिक्शा की सवारी, ड्राइवर को नहीं लगी भनक तक
करोड़ों की कार छोड़ सनी लियोनी ने की ऑटो रिक्शा की सवारी, ड्राइवर को नहीं लगी भनक तक
- FB
- TW
- Linkdin
सनी लियोनी ने महंगी कारों को छोड़ जब ऑटो रिक्शा की सवारी की तो जिसमें वो बैठी थीं उसके ड्राइवर को पता तक नहीं चला कि वो सनी हैं।
दरअसल, इस यात्रा के दौरान एक्ट्रेस ने चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा था और कोविड के कारण चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था, जिससे उन्हें कोई पहचान नहीं सका।
वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि जब सनी ऑटो रिक्शा से बाहर आईं तो फोटोग्राफर उनका नाम लेकर उनकी फोटोज क्लिक करने लगे और सनी का नाम सुनते ही ड्राइवर शॉक्ड रह गया वो बस ये सारा नजारा देखता रह गया।
सोशल मीडिया यूजर्स भी ड्राइवर को भनक ना लगने वाली बात का काफी मजाक उड़ा रहे हैं। कइयों ने तो एक्ट्रेस से सवाल भी किया कि 'आखिर अचानक से रिक्शा से क्यों?'
इतना ही नहीं कइयों ने तो उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ भी बताया। वहीं, सनी ने भी अपने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा,'अभी तक की सबसे बेस्ट राइड।'
बता दें, सनी लियोनी के पास लॉज एंजलिस में करीब 1 एकड़ में फैला बड़ा बंगला है, जिसमें 5 बेडरूम, आलीशान डाइनिंग के साथ ही स्टडी और बच्चों का प्लेइंग रूम भी है। इनके घर में एक बड़ा सा गार्डन भी है। सनी और डेनियल के तीन बच्चे हैं।
इस घर के अलावा सनी के पास महंगी कारें भी हैं। उन्होंने इसी साल सिंतबर में इटालियन Maserati Ghibli कार खरीदी थी, जिसकी सबसे कम कीमत 59 लाख के आस-पास बताई जाती है और उनके पास जो कार है उसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए बताई जाती है। एक्ट्रेस को इस कार का काफी शौक है।
उनके पास Maserati की कई कारें हैं। जैसे- Maserati Quattroporte, Maserati Ghibli Nerissimo है।
बहरहाल, अगर सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में मराठी मुलगी के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा वो एक होस्ट के रूप में स्प्लिट्सविला के 13 वें सीजन के लिए शूटिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।