- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मां के बाद किसी को सबसे ज्यादा चाहते थे सुशांत तो वो थीं अंकिता, एक्टर के लिए करियर तक लगा दिया था दांव पर
मां के बाद किसी को सबसे ज्यादा चाहते थे सुशांत तो वो थीं अंकिता, एक्टर के लिए करियर तक लगा दिया था दांव पर
- FB
- TW
- Linkdin
इस इंटरव्यू में संदीप ने बताया था कि रिलेशनशिप के दौरान अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ उनकी मां की जगह भी ले चुकी थीं। वो उसकी हर जरुरत का ख्याल रखती थी, जो कोई नहीं कर सका।
संदीप के मुताबिक, केवल अंकिता लोखंडे ही उसको बचा सकती थी। वो न सिर्फ उसके लिए पसंदीदा खाना बनाती बल्कि उसकी पसंद की किताबें घर में लाती थी। सुशांत की इच्छा के मुताबिक ही उसने अपना घर सजाया था।
अंकिता सुशांत को खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकती थी। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद भी वो हर शुक्रवार उनकी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगती थी। मैं प्रार्थना करता हूं कि हर किसी को अंकिता जैसी लड़की मिले।
संदीप ने कहा था- सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद मुझे सबसे ज्यादा अंकिता की ही फिक्र थी। उस दिन उसके घर से एंबुलेंस और फिर अस्पताल तक पहुंचने तक मैं हर समय अंकिता को फोन लगाता रहा, लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया।
संदीप ने कहा था- अंकिता बेहद इमोशनल लड़की है और सुशांत के लिए वो अपने करियर तक छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो उस समय पीक पर थी। टीवी पर उसका अच्छा नाम था और उसे फिल्में भी मिलने लगी थीं। जिस दिन सुशांत ने ये आत्मघाती कदम उठाया उस दिन मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की ही हुई थी।
कभी पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की को-स्टार रहीं अंकिता लोखंडे से उनका अफेयर था। दोनों कई सालों तक लिव-इन में रहे। खबरें तो यहां तक भी थीं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, सुशांत को उनका पहला प्यार नसीब नहीं हुआ और 7 साल बाद 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
इसके बाद सुशांत ने अपने पहले प्यार और उसकी यादों को मिटाने के लिए मार्च 2019 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सारी फोटो डिलीट कर दी थीं। इनमें से उनकी कई फोटो अंकिता लोखंडे के साथ भी थीं।
कहा जाता है कि अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद सुशांत की नजदीकियां 'राब्ता' की एक्ट्रेस कृति सेनन से बढ़ गई थीं। कहा तो ये भी जाता है कि अंकिता से सुशांत के ब्रेकअप की वजह भी कृति सेनन थीं।