- Home
- Entertainment
- Bollywood
- HBD दिलीप जोशी, जेठालाल निभा चुके हैं सलमान, शाहरूख खान, अक्षय कुमार की मूवी में अहम किरदार, देखें डिटेल
HBD दिलीप जोशी, जेठालाल निभा चुके हैं सलमान, शाहरूख खान, अक्षय कुमार की मूवी में अहम किरदार, देखें डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क, Taarak Mehta's Jethalal is also a hit in films :पॉप्युलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा कुछ लोगों को बेहद पसंद है। इसमें तकरीबन हर किरदार जिस तरह से आवाज बदलकर बात करते है, ये अदा लोगों बहुत भाती है। वहीं इस सीरियल के सबसे चर्चित कलाकार दिलीप जोशी हैं, जो जेठालाल का किरदार निभाते हैं। सीरियल की पूरी कहानी जेठालाल और दयाबेन के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। दयाबेन की कर्कश आवाज होने के बावजूद इस कैरेक्टर को भी बेहद पसंद किया जाता है। दोनों के बीच की खींचतान भी बहुत लोकप्रिय है।आज यानि 26 मई को दिलीप जोशी का बर्थ डे है, जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं,उनके द्वारा अभिनीत बॉलीवुड फिल्मों की जानकारी...

कलाकार दिलीप जोशी ना केवल टीवी सीरियल में बेहतरीन किरदार निभाते है, वरन वे कई हिट फिल्मों में भी का कर चुके हैं। यदि आपने नोटिस नहीं किया है तो हम आपको उन फिल्मों के नाम जरुर बताएंगे, जिसमें जेठलाल किरदार में नज़र आए हैं...
फिल्मों की बात करें तो दिलीप जोशी के करियर में लंबे समय तक बहुत छोटे रोल मिले हैं। इन सीन्स में उन्हे पहले कभी नोटिस तक नहीं किया है। हालांकि जेठालाल का किरदार निभाने के बाद अब लोग उन्हें पहचान लेते हैं।
मैंने प्यार किया ( mainne pyaar kiya )
सूरज बाड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार किया में दिलीप जोशी ने सलमान खान के घर पर क्लीनिंग स्टाफ में शामिल रामू की भूमिका अदा की थी। ये फिल्म 1989 में आई थी। इसमें प्रमुख भूमिकाओं में सलमान खान, भाग्य श्री, रीमा लागू, आलोकनाथ जैसे मंजे हुए कलाकार थे।
हम आपके हैं कौन
हम आपके हैं कौन (ham aapake hain kaun) में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, आलोकनाथ जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिलाप जोशी ने काम किया है। 1994 में आई इस फिल्म में जेठालाल ने (दिलीप जोशी) ने भोला प्रसाद की भूमिका अदा की थी।
हम आपके हैं कौन में दिलीप जोशी मेगा स्टार सलमान खान के साथ एक सीन में नज़र आए थे। सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक्टिंग करते हुए उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।
खिलाड़ी 420
इस मूवी में दिलीप जोशी को बहुत छोटा सा रोल मिला था। साल 2000 में रिलीज हुईअक्षय कुमार की इस फिल्म में दिलीप ने एक शख्स अरोराकी भूमिका निभाई थी।
वन 2 का 4
साल 2001 में शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर फिल्म वन 2 का 4 में दिलीप जोशी ने चंपक की भूमिका निभाई थी। इस किरदार के फिल्म में कुछ सीन थे।
हमराज
अक्षय खन्ना, अमीषा पटेल और बॉबी देओल (Akshay Khanna, Ameesha Patel and Bobby Deol) की साल 2002 में आई थ्रिलर मूवी 'हमराज' में भी दिलीप जोशी नज़र आए थे, इस फिल्म में उन्होंने गौरी प्रसाद का किरदार निभाया था।
फिराक,ढूंढते रह जाओगे, वॉट्स योर राशि
'फिराक' मूवी जो कि साल 2008 में आई थी, इस फिल्म में दिलीप जोशी एक शख्स देवेन के किरदार में दिखे थे, वहीं साल 2009में आई फिल्म ढूंढते रह जाओगे में दिलीप जोशी ने मामा नौटंकी की भूमिका अदा की थी। वॉट्स योर राशि ? में भी दिलीप जोशी ने जीतूभाई के रुप में किरदार निबाया था ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।