- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जेठा लाल से अंजलि भाभी तक, जानें तारक मेहता में 1 एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं ये 9 एक्टर्स
जेठा लाल से अंजलि भाभी तक, जानें तारक मेहता में 1 एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं ये 9 एक्टर्स
- FB
- TW
- Linkdin
शो की सबसे पॉपुलर किरदार बबीता जी यानी कि मुनमुन दत्ता हैं। जेठालाल अक्सर बबीता जी के पीछे पड़े रहते हैं और उनका साथ पाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
शो में सबसे चहेते जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी, लगातार पिछले 12 सालों से इस शो से जुड़े हुए हैं। लोग उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। शो का हर एपिसोड जेठालाल के ईर्द-गिर्द ही घूमता है।
वहीं, नेहा मेहता की जगह अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुनैना फौजदार भी शो में काफी पॉपुलर हो गई हैं। उन्हें हर एक एपिसोड के बदले 25 हजार रुपए मिलते हैं।
शो में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा हर एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं। शो का मूल कैरेक्टर ही शैलेष लोढ़ा निभा रहे हैं।
शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदावरकर ने भी काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है। गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े को हर एपिसोड का 80 हजार रुपए मिल रहा है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठालाल के बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट को हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए मिलते हैं।
बबीता जी के पति यानी कि अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे को एक एपिसोड के बदले 80 हजार रुपए तक मिलते हैं।
शरद जो कि अब्दुल का किरदार निभाते हैं, उन्हें हर एपिसोड का 35 हजार रुपए मिलता है।
शो में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट को अन्य कलाकारों की तुलना में कम भुगतान किया जाता है। सूत्रों की मानें तो उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 15 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है।