- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Tabassum Prayer Meet: फराह खान, सुनिधि चौहान समेत कई सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि
Tabassum Prayer Meet: फराह खान, सुनिधि चौहान समेत कई सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम (Tabassum) की प्रार्थना सभा सोमवार को मुंबई के सांताक्रूज के लिंकिंग रोड स्थित आर्य सभा भवन में रखी गई। एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने सिनेमा, टीवी और संगीत जगत की कई हस्तियां पहुंचीं। मौके पर तबस्सुम के फैमिली मेंबर्स और रिश्तेदार भी शामिल थे। 18 नवम्बर को दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था, जहां वे कुछ दिन पहले कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद से भर्ती थीं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए तबस्सुम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
'यस बॉस' और 'कल हो ना हो' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने आर्य समाज भवन पहुंचकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।
दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम को श्रद्धांजलि देने अपने जमाने के वेटरन म्यूजिशियन कल्याणजी-आनंदजी जोड़ी फेम आनंदजी वीरजी शाह आर्य समाज भवन पहुंचे।
70, 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके मास्टर राजू यानी राजू श्रेष्ठ तबस्सुम की प्रार्थना सभा में शामिल हुए।
दिग्गज अभिनेता, खासकर विलेन की भूमिकाओं के लिए पॉपुलर हुए रजा मुराद ने आर्य समाज भवन पहुंचकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर ने तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी और वहां पहुंच आनंदजी वीरजी शाह के साथ कुछ पल बिताए।
अभिनेता नील नितिन मुकेश पिता और दिग्गज सिंगर नितिन मुकेश के साथ एक्ट्रेस तबस्सुम की प्रार्थना सभा में पहुंचे थे।
'रुकी रुकी सी जिंदगी' जैसे गानों को आवाज देने वाली सिंगर सुनिधि चौहान ने प्रार्थना सभा में शामिल होकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।
90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों के दिलों में अमिट छाप बनाने वाली सिंगर अलका याज्ञनिक ने तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।
फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान तबस्सुम को श्रद्धांजलि देने सांताक्रूज स्थित आर्य समाज भवन पहुंचीं।
फराह खान ने तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल और बाकी फैमिली मेंबर्स को सांत्वना देकर उनका दुख बांटने की कोशिश की।
बॉलीवुड अभिनेता और कई फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम कर चुके जावेद जाफरी ने आर्य समाज भवन पहुंचकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।
दिग्गज अदाकारा तबस्सुम की प्रेयर मीट में जब फराह खान इमोशनल हो गईं, तब जावेद जाफरी ने उन्हें ढाढस बंधाया।
और पढ़ें...
'Taarak Mehta...' की बबिताजी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, वैकेशन बीच में ही छोड़ लौटना पड़ रहा घर
'DRISHYAM 2' की हीरोइन की सरेआम इस हरकत पर भड़के लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- घर में जगह कम पड़ गई क्या?
5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे शाहरुख़ खान का होगा सम्मान, दुबई में दिया जाएगा यह अवॉर्ड