- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 15 किलो वजन कम कर अब ऐसी दिखने लगी 36 साल की ये एक्ट्रेस, फिल्मों में दोबारा रोल पाने कर रही इतनी मशक्कत
15 किलो वजन कम कर अब ऐसी दिखने लगी 36 साल की ये एक्ट्रेस, फिल्मों में दोबारा रोल पाने कर रही इतनी मशक्कत
मुंबई. 36 साल की तनुश्री दत्ता (tanushree dutta) ने 2018 में नाना पाटेकर (nana patekar) पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस विवाद ने भारत में #MeToo आंदोलन को भी जन्म दिया था। तनुश्री ने कहा था कि 2008 में फिल्म सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था। उन्होंने यह भी कहा था कि उस वक्त वो फिल्म इंडस्ट्री से बेहद निराश थी, जो तब उनके लिए नहीं बोली थी। उन्होंने बीते दो साल में लॉस एंजेलिस में नौकरी की। उन्होंने आईटी ट्रेनिंग ली और अपने करियर को दूसरी दिशा में ले गईं। हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट से जानकारी देते हुए तनुश्री ने इसे बहुत प्रतिष्ठित नौकरी बताया और कहा कि इस क्षेत्र में हमेशा अनुशासन, अखंडता और दृढ़ संकल्प रहता है। उन्होंने खुलासा किया कि वे 15 किलो वजन भी कम कर चुकी है और अब वो बॉलीवुड में वापसी करने की तैयारी कर रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
यूएसए में अपनी नौकरी के बारे में तनुश्री ने बताया - मैंने इस नौकरी को स्वीकार नहीं किया क्योंकि मैं अपने एक्टिंग के करियर को फिर से शुरू करना चाहती हूं। महामारी के खत्म होने के बाद मुझे इस नौकरी के लिए एलए/न्यूयॉर्क में रहना पड़ेगा। इस नौकरी के चलते मुझे तीन सालों तक अमेरीका से वापस आने की भी इजाजत नहीं मिलेगी। इसके लिए मुझे 3 सालों के कान्ट्रैक्ट पर साइन भी करने होंगे। तनुश्री का कहना है कि उनके पास बॉलीवुड में विकल्प हैं वो उसे चुनेंगी।
तनुश्री ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं एक कलाकार हूं, जिसे कुछ बुरे लोगों और उनके द्वारा खड़ी की गई परेशानियों की वजह से अपने काम और कला से दूर रहना पड़ा, इसलिए मैं अपने करियर से जुड़ा कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती। मैं बॉलीवुड में अपने लिए विकल्पों पर एक बार फिर से विचार कर रही हूं। मुझे बॉलीवुड और मुंबई में कुछ बहुत अच्छे लोग मिले हैं इसलिए मैं वापस आ गई हूं। कुछ समय के लिए यहीं रहूंगी और कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी। बॉलीवुड से मुझे फिल्म और वेब सीरीज में काम करने के ऑफर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया- इस समय मैं 3 साउथ फिल्म मैनेजर्स के संपर्क में हूं जो बड़ी फिल्मों में काम के लिए मेरी मदद करेंगे। मुंबई के 12 कास्टिंग ऑफिसेज के संपर्क में हूं। ये वो लोग हैं जो सच जानते हैं और अंदर ही अंदर मेरे साथ हैं। ये मेरे शुभचिंतक हैं। कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस भी हैं जिनसे लीड रोल के लिए बात चल रही है।
तनुश्री ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा- महामारी की वजह से शूटिंग की डेट पक्की नहीं हो पा रहीं जिसकी वजह से मैं कोई घोषणा नहीं कर सकती। अभी हाल ही में मैनें एक ब्यूटी कमर्शियल शूट किया है और घोषणा की है कि मैं वापस आ चुकी हूं। 15 किलो वजन घटाकर मैं अच्छी दिख रही हूं। इंडस्ट्री के लोगों में मेरी वापसी की चर्चा जोरों से हो रही है।
2003 में तनुश्री ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया और 2004 में उन्होंने क्यूटो में हुए मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2005 में फिल्म चॉकलेट से बॉलीवुड में कदम रखा। इसी साल वो इमरान हाश्मी के साथ फिल्म आशिक बनाया आपने में नजर आईं और इसके टाइटल सॉन्ग को लेकर वो चर्चा में आ गईं। तनुश्री और इमरान हाशमी पर फिल्माया गया यह गाना काफी बोल्ड था, जिसमें उन्होंने कई किसिंग सीन दिए थे।
आशिक बनाया आपने के बोल्ड गाने के बाद तनुश्री की इमेज भी बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें भागमभाग, रकीब, ढोल, रिस्क, गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय, स्पीड, अपार्टमेंट शामिल हैं लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म से अलग पहचान नहीं मिली ना ही उनके काम को नोटिस किया गया।
2010 में तनुश्री की फिल्म अपार्टमेंट रिलीज हुई जिसके बाद वो बॉलीवुड से गायब हो गईं और किसी को उनके बारे में जानकारी नहीं थी। वे 2018 में नजर आईं जिसके बाद यह सामने आया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि अपने प्रोफेशन में कामयाबी हासिल नहीं कर पाने के चलते उन्होंने आध्यात्मिकता में एकांत खोजने की कोशिश की, लेकिन वो उसमें सफल नहीं रहीं।