- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Teachers Day: हेमा मालिनी से करीना-सुष्मिता तक, जब इन 9 एक्ट्रेस ने टीचर बन स्टूडेंट को सिखाया सबक
Teachers Day: हेमा मालिनी से करीना-सुष्मिता तक, जब इन 9 एक्ट्रेस ने टीचर बन स्टूडेंट को सिखाया सबक
- FB
- TW
- Linkdin
हेमा मालिनी
फिल्म : दिल्लगी
1978 में आई फिल्म 'दिल्लगी' में हेमा मालिनी ने एक स्ट्रिक्ट टीचर का रोल निभाया था। वो बेहद डिसिप्लिन वाली टीचर होती हैं। चश्मे के साथ साड़ी में हेमा मालिनी का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था। इसी फिल्म में धर्मेंद्र ने प्रोफेसर का रोल निभाया था, जो बाद में उनके रियल लाइफ हसबैंड भी बने।
सिमी ग्रेवाल
फिल्म : मेरा नाम जोकर
सिमी ग्रेवाल ने इस मूवी में 'मैडम मैरी' का रोल निभाया था। स्टूडेंट के रोल में ऋषि कपूर थे, जिन्होंने राजू का रोल निभाया था। राजू टीनएज में ही अपनी मैडम के प्रति आकर्षित हो जाता है, लेकिन वो उससे उम्र में काफी बड़ी और शादीशुदा थीं। जब राजू को ये पता चलता है तो उसका दिल टूट जाता है। मैडम मैरी राजू को जिंदगी के लेसन सिखाती हैं।
दिव्या दत्ता :
फिल्म : स्टैनली का डिब्बा
अमोल गुप्ते की फिल्म स्टैनली का डिब्बा में दिव्या दत्ता एक टीचर के किरदार में दिखी थीं। फिल्म में दिव्या दत्ता बताती हैं कि लाइफ में बच्चों को किस तरह के टीचर की जरूरत होती है, जो उनके मेंटल स्टेटस और टैलेंट को अच्छी तरह समझ सके और उसके मुताबिक ही उन्हें तराश सके।
चित्रांगदा सिंह
फिल्म : देसी ब्वॉयज
फिल्म देसी ब्वॉयज में चित्रांगदा सिंह ने एक प्रोफेसर तान्या शर्मा का रोल निभाया था। इस रोल में चित्रांगदा बेहद हॉट एंड ग्लैमरस नजर आती हैं। यहां तक कि जिग्नेश ऊर्फ जेरी पटेल टीचर के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म में जेरी पटेल का रोल अक्षय कुमार ने निभाया था।
सुष्मिता सेन
फिल्म : मैं हूं ना
फिल्म मैं हूं ना में सुष्मिता सेन केमिस्ट्री टीचर के रोल में नजर आई थीं। चांदनी के ग्लैमरस अवतार में उनकी क्लास के स्टूडेंट राम यानी शाहरुख खान उन्हें दिल दे बैठते हैं। शाहरुख और सुष्मिता पर एक रोमांटिक गाना भी फिल्माया गया था। इसमें सुष्मिता का ग्लैमरस टीचर का अवतार लोगों को खूब पसंद आया था।
करीना कपूर
फिल्म : कुर्बान
करीना कपूर ने फिल्म 'कुर्बान' में प्रोफेसर अवंतिका का रोल निभाया था। प्यार में धोखा खाने पर वो अपने आतंकी पति को कानून के हवाले कर देती हैं। उनके पति का रोल रियल लाइफ हसबैंड सैफ अली खान ने ही निभाया था।
सनी लियोनी
फिल्म : मस्तीजादे
2016 में आई फिल्म मस्तीजादे में सनी लियोनी ने ग्लैमरस टीचर का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में सनी लियोनी ने एक ऐसी टीचर का रोल निभाया था, जो कि लोगों को प्यार में पड़ने और कामयाब होने का पाठ पढ़ाती हैं।
आयशा टाकिया
फिल्म : पाठशाला
फिल्म 'पाठशाला' में आयशा टाकिया ने टीचर का रोल निभाया था। वो बेहद सख्त टीचर होने के बावजूद बच्चों के साथ बेहद प्यार से डील करती हैं। इस फिल्म में बच्चों का रियल टैलेंट खोजने और उसे पॉलिश करने को बढ़ावा दिया गया था, बजाय इसके कि कामयाबी के लिए मची अंधी दौड़ में बच्चों को दिन-रात तनाव में जीने के लिए मजबूर करना।
रानी मुखर्जी
फिल्म : हिचकी
रानी मुखर्जी ने फिल्म 'हिचकी' में नैना माथुर नाम की एक टीचर का किरदार निभाया था, जो खुद टॉरेट सिंड्रोम से जैसी बीमारी से ग्रस्त रहती हैं। इसकी वजह से उसे बोलने में दिक्कत होती है। स्कूल में बच्चे रानी को नए-नए तरीकों से परेशान करते हैं। रानी को अपनी बीमारी के कारण बच्चों और स्कूल प्रबंधन के साथ संघर्ष करते हुए दिखाया गया है।