- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Prithviraj, Major, Maidaan समेत ये 10बॉलीवुड फिल्में इस साल हो रहीं रिलीज, टॉप मूवी की लिस्ट समेत देखें डिटेल
Prithviraj, Major, Maidaan समेत ये 10बॉलीवुड फिल्में इस साल हो रहीं रिलीज, टॉप मूवी की लिस्ट समेत देखें डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
भूल भुलैया
हिंदी सिनेमा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भुलैया फिल्म ने सूखे को खत्म किया है। दो दिनों में इस मूवी ने 32 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से जबरदस्त सामान रिएक्शन मिला है।
मेजर
'मेजर ( Major) फिल्म वास्तविक जीवन के हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के लाइफ पर बेस्ड है। मेजर, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इस बहादुर सैनिक ने भारत के ताजमहल पैलेस मुंबई में घुसने वाले आतंकवादियों से पहले कई बंधकों की जान बचाई, इसके बाद वो शहीद हो गए था । इस मूवी में Adivi Sesh, सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती, मुरली शर्मा (Saiee Manjrekar, Sobhita Dhulipala, Prakash Raj, Revathi, Murali Sharma) ने भूमिकाएं निभाई हैं।
मैदान
अपकमिंग फिल्म मैदान ( Maidaan) भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग (1952-1962) पर बेस्ड है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Ajay Devgn as football coach Syed Abdul Rahim) की भूमिका में हैं।
Jug Jug Jiyo
जुगजुग जियो की कहानी छोटे शहर पर बेस्ड है। इसमें प्यार और हंसी के साथ भरपूर ड्रामा देखने को मिलता है। यह परिवार और उसके वैल्यू को समझाती है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है।है।
तरला
Tarla, शेफ तरला दलाल के लाइफ पर बायोपिक फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इसमें हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को निर्देशक जोड़ी नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया है। का पहला लुक आउट हो गया है और यह पहले से ही रोमांचक लग रहा है।
पृथ्वीराज ( Prithviraj)
पृथ्वीराज चौहान की वीरता की किस्से भारत वर्ष में मशहूर हैं। मोहम्मद गोरी के खिलाफ उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था। खिलीड़ी अक्षय कुमार इसका मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म अपने टाइटल को लेकर विवादों में घिरी हुई है।
द आर्चीज ( The Archies)
स्टार किड्स की अभिनीत कॉमिक बुक पर बेस्ड द आर्चीज ( The Archies ) रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। डॉट, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, सुहाना खान, वेदांग रैना और युवराज मेंडा ( Agastya Nanda, Khushi Kapoor, Mihir Ahuja, Suhana Khan, Vedang Raina and Yuvraj Menda) अभिनीत द आर्चीज जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है।
ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra )
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म, ब्रह्मास्त्र भारत में मौजूद धर्म शास्त्रों पर आधारित कथाओं पर बेस्ड है । इस फिल्म के दृश्यों को अत्याधुनिक तकनीक और शानदार ग्राफिक्स के जरिए पिक्चराइज किया गया है। ये एक 3 डी फिल्म होगी, इसमें भी स्पेशल टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है।
लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chadha), आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है । 1994 की अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गंप से इंस्पायरड है। ये विंस्टन ग्रूम के 1986 के इसी नाम के उपन्यास पर बेस्ज है, फिल्म में नागा चैतन्य भी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।
योद्धा-
Yodha, सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना और दिशा पटानी अभिनीत एक एक्शन थ्रिलर फिल्म। करण जौहर ने इससे पहले योद्धा का फर्स्ट लुक टीज़र शेयर किया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक कमांडो (योद्धा) के रूप में दिखाया गया है, जो दुर्घटनाग्रस्त विमान को बचाने की कोशिश कर रहा है। ये मूवी 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी।