- Home
- Entertianment
- Bollywood
- टाइगर-दिशा की वेडिंग के सवाल पर पापा जैकी श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वो तो पहले ही शादीशुदा है...
टाइगर-दिशा की वेडिंग के सवाल पर पापा जैकी श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वो तो पहले ही शादीशुदा है...
मुंबई. टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका आज ही के दिन 1990 को हुआ था। उनके चाहने वाले और उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। एक्टर की मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा ने जन्मदिन के मौके पर उनकी बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, पापा जैकी ने बेटे के बारे में कई राज खोले हैं। इस दौरान उन्होंने टाइगर और दिशा की शादी को लेकर भी बात की।
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर उनके प्लान के बारे में कहा कि 'सामान्य तौर पर वह अपने बेटे के जन्मदिन पर पेड़ लगाते हैं। यह श्रॉफ परिवार की जन्मदिन की परंपरा है। टाइगर ने जरूर अपनी मां और बहन कृष्णा के लिए कुछ प्लान्स बनाए होंगे।'
जैकी ने बताया कि 'उनकी शूटिंग है, इसलिए शाम को कुछ प्लान बने। शायद वो घर पर डिनर करें।' 64 साल के जैकी ने कहा कि उन्होंने कुछ बड़ा प्लान नहीं किया है। वो (टाइगर) फिलहाल, काम में व्यस्त हैं।
टाइगर के बचपन के दिनों को याद करते हुए पापा जैकी ने कहा कि 'वो जब बच्चा था तब से वह सपने देखते थे।' जैकी ने कहा कि बेटा (टाइगर) सिर्फ उन्हीं चीजों पर ध्यान लगाते हैं, जो उसे लगता है कि इसे अभी करना चाहिए।'
जैकी ने कहा कि 'जब वो बच्चों से मिलते हैं, तो वो बहुत खुश होते हैं और वो बताते हैं कि उन्होंने सिक्स पैक कैसे बनाए। वह क्या खाते हैं।'
इस दौरान टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी से शादी के बारे में भी जैकी श्रॉफ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'उनके बेटे ने अभी अपने काम से शादी कर ली है। उन्हें लगता है कि टाइगर अभी इससे ध्यान हटाने वाले नहीं हैं क्योंकि वो जब भी कुछ करने की ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही रहते हैं।'
जैकी ने आगे कहा कि 'अगर वह शादी करते हैं तो वो जानते हैं कि फिर वह उस पर फोकस करेंगे।' इससे पहले जैकी ने बेटे टाइगर श्रॉफ की रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'टाइगर को अपनी पहली दोस्त मिल गई थी जिसकी उम्र 25 साल है।'
'इसके बाद टाइगर ने इधर-उधर नहीं देखा। इन दोनों में काम करने का जुनून एक सा है। डांस और वर्कआउट साथ करते हैं। वह आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं इसलिए उसे अनुशासन के मायने पता है।'