- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हिमेश रेशमिया की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द: 37 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा, जिसे याद कर वो अब भी रो पड़ते हैं
हिमेश रेशमिया की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द: 37 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा, जिसे याद कर वो अब भी रो पड़ते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) 49 साल के हो गए हैं। 23 जुलाई 1973 को जन्मे हिमेश की जिंदगी में सालों पहले एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसे याद कर वे अक्सर रो पड़ते हैं। जी हां, खुद हिमेश कई बार अपने इस हादसे के बारे में खुलकर बता चुके हैं। हम बात कर रहे हैं, 37 साल पहले घटी उस घटना की, जिसमें हिमेश ने अपने भाई को खो दिया था और उन्हें कभी न भरने वाला एक खालीपन मिला था। पढ़िए कैसे हुई थी हिमेश के भाई मौत...

हिमेश टीवी पर कई सिंगिंग रियलिटी शो जज कर चुके हैं और लगातार कर रहे हैं। इन रियलिटी शोज में जब भी फिल्म 'अपने' का टाइटल सॉन्ग कोई परफॉर्म करता है या फिर 'रक्षा बंधन' या फैमिली स्पेशल एपिसोड आता है, हिमेश को अपने भाई की याद आ जाती है और वे अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं।
हिमेश ने 2020 में 'सारेगामापा लिटिल चैम्प' के रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में बताया था कि जब लगभग 12 साल के थे, तब उन्होंने अपने भाई को खो दिया था। हिमेश के मुताबिक़, उन्हें उनकी कजिन बहनों का खूब प्यार मिलता है। लेकिन ऊन्हे अपने भाई की हमेशा बहुत याद आती है। उन्होंने कहा था, "कई साल बीत गए हैं, लेकिन कुछ जख्म ऐसे होते हैं, जो कभी नहीं भरते।"
एक इंटरव्यू में हिमेश ने बताया था, "मेरे पापा अपने समय के टॉप म्यूजिशियन थे। मेरा एक बड़ा भाई था जयेश, जिसकी 21 साल की उम्र में ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी। पापा ने उसके लिए फिल्म प्रोड्यूस करना शुरू किया था और एक प्रोडक्शन कंपनी भी खोली। मैंने तब तय किया कि मैं हमेशा अपने पापा के साथ रहूंगा।"
हिमेश ने इसके आगे अपने सिंगिंग करियर के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "मैंने गुजराती टीवी सीरियल्स में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। फिर जीटीवी पर 'अंदाज़' नाम का सीरियल्स प्रोड्यूस किया।"
हिमेश ने आगे बताया था, "फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर मुझे पहला ब्रेक फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से मिला। मैं इसका श्रेय पूरी तरह खान परिवार को देता हूं। फिर चाहें सलमान खान हों, सलीम साहब हों या फिर सोहेल भाई। फिर बतौर सिंगर मेरा पहला गाना 'आशिक बनाया आपने' आया, जिसे फिल्मफेयर मिला। टैलेंट से ज्यादा यह मेरी किस्मत ही थी। मुझे मेरे भाई और पापा का आशीर्वाद मिला। सच तो यह है कि किस्मत और कुछ आशीर्वाद हमारे पक्ष में काम करते हैं।"
और पढ़ें...
रणवीर सिंह के फोटोशूट को न्यूड कहा तो भड़कीं राखी सावंत, नंगी आंखें, बंदर..पता नहीं क्या क्या कह डाला
LIGER: ट्रेलर लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह ने सरेआम उड़ा दिया मजाक
पार्टी में ड्रिंक करती दिखी अजय देवगन की 19 साल की बेटी, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बोलो जुबां केसरी
न्यूड सीन क्यों नहीं देतीं ऐश्वर्या राय? जब पत्रकार के इस सवाल पर भड़की एक्ट्रेस ने लगाई थी जमकर लताड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।