- Home
- Entertianment
- Bollywood
- क्या तीन दिन बाद गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन? यहां को वेडिंग फंक्शन
क्या तीन दिन बाद गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन? यहां को वेडिंग फंक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
पहले कपल 2020 में वियतनाम में शादी करने की प्लानिंग कर रहाा था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण प्रोग्राम पोस्टपोन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अब वरुण और नताशा एक आलीशान महल में शादी करेंगे।
बताया जा रहा है कि ये 25 कमरों का एक लग्जरी रिजॉर्ट है, जहां Alibaug Jetty से पहुंचने में 10 मिनट का समय लगता है।
वरुण और उनका परिवार 22 जनवरी को सड़क के रास्ते वेन्यू पर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचेगा। फंक्शन्स संगीत सेरेमनी से शुरू होगी, जो कि 23 जनवरी की शाम को होगा। वहीं, कहा जा रहा है कि शादी 24 जनवरी को होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस बड़ी बॉलीवुड शादी के इंचार्ज हैं। बात करें नताशा की तो वो खुद फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने इस बड़े दिन के लिए अपना ब्राइडल आउटफिट डिजाइन किया है।
बता दें कि वरुण और नताशा बचपन से एक-दूसरे को प्यार करते हैं। वो स्कूल में मिले और फिर उनके परिवार में दोस्ती हो गई। जहां, कई सालों तक नताशा लाइमलाइट से दूर रहीं। इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था।
हाल के दिनों में वो वरुण के परिवार की आउटिंग्स में साथ नजर आईं। यही नहीं, नवंबर 2020 में करवा चौथ के मौके पर वो वरुण की मां लाली धवन के साथ सुनीता कपूर के घर पर मौजूद थीं।
बहरहाल, अगर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर 1' में देखा गया था। इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान ने लीड रोल प्ले किया था।