- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान-कैटरीना से रणबीर-आलिया तक, देखें वरुण धवन की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट
सलमान-कैटरीना से रणबीर-आलिया तक, देखें वरुण धवन की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना की वजह से इनकी शादी की गेस्ट लिस्ट बहुत बड़ी तो नहीं हैं, लेकिन कुछ खास मेहमानों को बुलाने की तैयारी चल रही है। लिस्ट में बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। (फोटो- नताशा दलाल और वरुण धवन)
गेस्ट लिस्ट में सलमान और शाहरुख का नाम शामिल है। बता दें, सलमान का वरुण की फैमिली से खास रिश्ता रहा है। (फोटो- जुड़वा 2 के प्रमोशन के दौरान सलमान और शाहरुख के साथ वरुण)
कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल है। वरुण ने जैकलीन के साथ 'किक' और 'ढिशूम' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, कैटरीना संग एक्टर की बढ़िया बॉन्डिंग दिखती है। (जी सिने अवॉर्ड 2018 के दौरान जैकलीन, कैटरीना और वरुण के साथ आलिया)
करण जौहर, अर्जुन कपूर, साजिद नाडियाडवाला, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट को भी न्योता भेजा गया है। इनमें से ज्यादातर वो सेलेब्स शामिल हैं, जिनके साथ वरुण काम कर चुके हैं। (फोटो- फिल्म बदलापुर के प्रमोशन दौरान करण जौहर और वरुण)
गौरतलब है कि वरुण धवन अपनी शादी को बड़े स्केल पर सेलिब्रेट करना चाहते थे, लेकिन पिता डेविड धवन के कहने पर उन्होंने प्लान चेंज किया है। (फोटो - पिता डेविड धवन के साथ वरुण)
कहा जा रहा है कि डेविड धवन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराना चाहते हैं। उन्होंने अपने सभी स्टाफ मेंबर से शादी में फोन का इस्तेमाल ना करने की अपील की है।
शादी में जो गेस्ट नहीं आ पाएंगे, उन्हें मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन के जरिए बुलाया जाएगा।
बहरहाल, अगर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार सारा अली खान के साथ 'कुली नंबर 1' में देखा गया था। इसे उनके पिता ने डायरेक्ट किया था। मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज किया गया था। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' भी है, जिसकी शूटिंग इस साल शुरू की जा सकती है। (फोटो- फिल्म कुली नंबर 1 से सारा और वरुण का एक सीन)