- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 77 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा, खूबसूरती और बोल्डनेस में आज भी जवाब नहीं
77 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा, खूबसूरती और बोल्डनेस में आज भी जवाब नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
23 सितंबर 1943 को जन्मी तनुजा 77 वर्ष की हो गई हैं। इतनी उम्र भी तनुजा की खूबसूरती कम नहीं हुई है। आज भी उनकी अदाएं अपनी बेटियों से ज्यादा हैं।
तनुजा बॉलीवुड बैकग्राउंड से तालुक्क रखती हैं। फिल्म प्रोड्यूसर कुमारसेन सामर्थ और एक्ट्रेस शोभना सामर्थ की बेटी तनुजा को एक्टिंग विरासत में मिली। अपनी बहन नूतन (Nutan)के बाद उन्होंने भी अपना करियर फिल्मों में बनाने का इरादा कर लिया।
तनुजा 13 साल की उम्र में पढ़ने के लिए स्विट्जरलैंड चली गई थीं। इसी दौरान तनुजा की मां ने उन्हें लॉन्च करने के लिए 1958 में 'छबीली' नाम से फिल्म बनाने का फैसला किया।
बचपन में तनुजा को अपनी मां और दीदी नूतन का इतना लाड़-प्यार मिला कि वो बेफ्रिकी हो गईं और इसलिए 50 के दशक में उन्हें टॉम ब्वॉय का खिताब मिल गया।
1961 में 'हमारी याद आएगी' तनुजा के करिअर की अहम फिल्म साबित हुई। इसके साथ ही उन्होंने आज और कल, दो चोर, दो दूनी चार, बहारें फिर भी आएंगी, घराना, हाथी मेरे साथी, ज्वेल थीफ, जीयो और जीने दो और प्रेमरोग जैसी फिल्मों में काम किया था।
पर्दे पर तनुजा ज्यादातर बोल्ड इमेज में दिखीं। तनुजा को इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस में से एक माना जाता था। तनुजा की ये बोल्डनेस कुछ को पसंद आती तो कुछ को बेहद चुभती थी।
77 साल की होने के बाद भी तनुजा आज भी काफी बोल्ड हैं। कुछ समय पहले तनुजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिनमें वह ब्लू मोनोकनी पहने नजर आई थीं।
साल 1973 में तनुजा ने बंगाली फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी के साथ शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही तनुजा और शोमू अलग हो गए थे, हांलाकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया।
तनुजा और शोमू मुखर्जी की दो बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं। तनुजा अब अपनी छोटी बेटी तनिषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के साथ रहती हैं। तनिषा का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा।
वहीं, काजोल (Kajol) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। काजोल और अजय देवगन (Ajay Devgan)की शादी साल 1999 में हुई थी। हाल ही में दोनों की फिल्म तानाजी ब्लॉकबस्टर थी।
तनुजा अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं, अक्सर वह सोशल इवेंट्स में या फिर हर साल होने वाली दुर्गा पूजा में अपनी बेटियों के साथ दिखती हैं।