'एक बदनाम...आश्रम 3' पर टूट पड़े दर्शक, कुछ घंटों में 100 मिलियन व्यूज
एंटरटेनमेंट डेस्क, Viewers broke down on 'Ek Badnaam Ashram 3 : रियल लाइफ पर बेस्ड वेब सीरीज एक बदनाम-आश्रम 3 mx player पर उपलब्ध करा दी गई है। ये वेब सीरीज एक बदनाम-आश्रम 3 इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चे में हैं। बाबा निराला के आश्रम में जैसी भीड़ जुटती है, वैसे ही इस पर दर्शक टूट पड़े हैं। इसे डेढ़ दिनों में ही ( 32 घंटों ) 100 मिलियन बार देखा गया है। आश्रम हॉट सीन की भरमार है। सीजन-1 और सीजन-2 में भी कई ऐसे सीन फिल्माए गए थे। वहीं ये वेब सीरीज व्यूज के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है । देखें इसमें क्या है खास...

ओटीटी पर बेहद पसंद किया आश्रम-3
वेब सीरीज ने एमएक्स प्लेयर पर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी शुरु कर दी है। वास्तविक वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका कर दिया हैं। वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी ने बबिता का अहम किरदार अदा किया है।
वहीं वेब सीरीज में लीड रोल में बॉबी देओल निभा रहे हैं। निराला बाबा के कैरेक्टर में उन्हें नई पहचान मिली है। इस भूमिका को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बंपर हिट देने वाला एमएक्स प्लेयर भी अब टॉप पर पहुंच गया है। आश्रम -1 और इसकी अगला अंक भी बहुत सफल हुआ था।
इसके दो सीज़न के बाद तीसरे सीज़न को भी दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। आश्रम-3 को भारत में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ का तमगा हासिल किया है।
MX Media के सीनियर अधिकारी ने कहा, 'एक बदनाम ...आश्रम 3,को देखने के लिए दर्शकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। बॉबी देयोल ने एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साथ कई इंटीमेट सीन्स भी दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सीजन 2 ने 17 घंटों के अंदर 50 मिलियन और सीजन 3 ने 32 घंटों में 100 मिलियन दर्शकों की संख्या को क्रॉस कर लिया है।
वेब सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ (Bobby Deol, Aditi Pohankar, Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumar, Anupriya Goenka, Esha Gupta, Sachin Shroff) सहित कई कलाकारों ने अहम किरदार अदा किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।