- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पैरेंट्स बनने के बाद विरुष्का ने फोटोग्राफरों से की अपील, जानिए विराट-अनुष्का ने सबसे क्या कहा
पैरेंट्स बनने के बाद विरुष्का ने फोटोग्राफरों से की अपील, जानिए विराट-अनुष्का ने सबसे क्या कहा
- FB
- TW
- Linkdin
विराट-अनुष्खा ने कहा कि पैपराजी से अपील की कि वो उनकी बच्ची की फोटो क्लिक ना करें और ना ही उससे जुड़ा कोई कॉन्टेंट कवर करें। विरुष्का ने एक नोट भेजकर फोटोग्राफर कम्युनिटी में ऐसा नहीं करने की अपील की है।
विरुष्का ने जो नोट पैपराजी के लिए जारी किया है। उसमें उन्होंने लिखा, 'शुक्रिया उस प्यार के लिए जो आपने इतने सालों तक हमें दिया है। हम आपके साथ इस खुशनुमा मौके का जश्न मनाकर काफी खुश हैं।'
एक्ट्रेस ने लिखा है, 'माता-पिता होने के नाते उन्होंने पैपराजी से एक बहुत छोटी सी अपील की कि वो अपनी बच्ची की निजता की रक्षा करना चाहते हैं और उन्होंने उनकी मदद और सपोर्ट मांगी।'
कपल के नोट की मानें तो उसमें आगे लिखा गया है, 'जहां वो हमेशा इस बात की तसल्ली करेंगे कि पैपराजी को हमेशा वो कॉन्टेंट मिले, जिसमें वो कपल को दुनिया को दिखाना चाहते हैं। वहीं, वो चाहते हैं कि पैपराजी ऐसा कोई कॉन्टेंट ना लें, जिसमें उनकी ब्चची को दिखाया जाए।'
उन्होंने मीडिया से जताते हुए आगे लिखा, 'पैपराजी उनकी इस बात को जरूर समझेंगे कि वो कहां से आए हैं और उन्होंने उनकी अपील को स्वीकार करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।'
बहरहाल, हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो प्राइवेट टाइम स्पेंड करते दिखे थे।
अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था और लिखा था कि 'इस फोटोग्राफर और संस्थान से अपील किए जाने के बावजूद वो हमारी निजता का हनन कर रहे हैं। दोस्तों प्लीज ऐसा करना बंद कर दो।'