- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब हेमा मालिनी की बेटी ने शाहिद कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड को सरेआम मारा था तमाचा, सामने आई थी ये वजह
जब हेमा मालिनी की बेटी ने शाहिद कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड को सरेआम मारा था तमाचा, सामने आई थी ये वजह
- FB
- TW
- Linkdin
ईशा ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि हां मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था। दरअसल, शूटिंग के बीच अमृता और ईशा के बीच हल्की नोंक-झोंक होती रहती थी। एक दिन लड़ाई कुछ ज्यादा ही बढ़ गई और ईशा ने आव देखा न ताव और अमृता को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया।
ईशा देओल के मुताबिक, उस दिन पैकअप के बाद अमृता ने डायरेक्टर इंद्र कुमार, क्रू मेंबर्स और कैमरामैन के सामने मुझे गाली दी थी। अपने आत्मसम्मान पर चोट पहुंची तो मुझसे रहा नहीं गया और मैंने उसे थप्पड़ मारा। मुझे इस बात का अफसोस नहीं है क्योंकि वो इसी लायक थी और यही डिजर्व करती थी।
ईशा ने आगे कहा था- हालांकि अमृता को बाद में अपनी गलती का अफसोस हो गया था और उसने मुझसे आकर मांफी मांग ली थी और मैंने भी उसे माफ कर दिया। अब हमारे बीच चीजें ठीक हैं। वहीं जब इस बारे में अमृता से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ईशा को कसूरवार ठहराना ठीक नहीं है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी।
अमृता राव ने 15 मई, 2016 को आरजे अनमोल से गुपचुप शादी की थी। इसकी जानकारी अनमोल ने ट्विटर पर दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- इंटरव्यू जो सात साल पहले शुरू हुआ था, उसे और मजबूत करने के लिए अमृता से शादी कर ली। आपकी शुभकामनाएं चाहिए।
बता दें कि अमृता और अनमोल ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था। हालांकि, अमृता ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं की। अनमोल फेमस रेडियो जॉकी और टीवी एंकर हैं। उन्हें कई पॉपुलर एमएम रेडियो पर शो करते सुना जा सकता है।
शादी के 4 साल बाद अमृता राव और उनके पति RJ अनमोल पेरेंट्स बने। अमृता ने दिसंबर, 2020 में बेटे को जन्म दिया। कोरोना महामारी के बीच मां बनने पर अमृता ने कहा था- बेशक 2020 बेहद मुश्किल साल रहा है लेकिन मैं इसका अच्छा पक्ष भी देखती हूं। 2020 में कंसीव करने के भी अपने फायदे हैं। मेरे बेबी को शुद्ध घर का खाना मिलेगा क्योंकि उसकी दादी और नानी हमारे साथ रहने के लिए आ गई हैं।
अमृता के हसबैंड आरजे अनमोल ने भी लॉकडाउन के टाइम को बेहद लकी बताया था। उन्होंने कहा था- किसे ऐसे समय में 24 घंटे साथ रहने का मौका मिलता है? हम बाहर नहीं निकले और इस बात को बहुत ही स्ट्रिक्टली फॉलो किया कि लॉकडाउन के समय कहीं भी नहीं जाना है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमृता राव ने 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो इश्क विश्क, मस्ती, मैं हूं ना, दीवार, शिकार, प्यारे मोहन, विवाह, हे बेबी, शौर्य, विक्ट्री, लाइफ पार्टनर, जॉली एलएलबी, सत्याग्रह और ठाकरे जैसी फिल्मों में काम किया है।