- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मां Hema Malini ने बताया आखिर पापा धर्मेंद्र के आने से पहले दोनों बेटियां क्यों पहन लेती थीं सूट
मां Hema Malini ने बताया आखिर पापा धर्मेंद्र के आने से पहले दोनों बेटियां क्यों पहन लेती थीं सूट
मुंबई. बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र के चाहने वालों की आज कोई कमी नहीं है। भले ही धर्मेंद्र अभी फिल्मों से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। एक ऐसा दौर था जब वो अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों की धड़कन थे हालांकि, वो आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनसे मिलने के लिए लोग कई दिनों तक इंतजार करते थे। अपनी पॉपुलैरिटी का एक्टर कभी घमंड नहीं हुआ वो आज भी फैंस से बेहद ही प्यार से मिलते हैं। फिल्मों के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनके जीवन की कुछ बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। जब वो 19 साल के थे तो पहली शादी से उन्हें चार बच्चे हैं, जिनके नाम सनी, बॉबी, अजीता व विजेता देओल है।
फिल्मों में आने के बाद धर्मेंद्र को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के दौरान हेमा मालिनी से प्यार हो गया और 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी कर ली। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां है, जिनके नाम ईशा और अहाना देओल है।
बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे इस इंडस्ट्री का हिस्सा बने। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि जब धर्मेंद्र काम से वापस आने वाले होते थे तो उनकी दोनों बेटियां उनके आने से पहले ही सलवार-कमीज पहन लेती थीं।
हेमा मालिनी ने एक बार सिमी ग्रेवाल के टॉक शो 'रेन्डेजवस विथ सिमी ग्रेवाल' में बताया था कि 'धर्मेंद्र को सलवार कमीज बहुत पसंद है और वो उन्हें और दोनों बेटियों को उसी में देखना पसंद करते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें जींस बिल्कुल पसंद नहीं है।'
ईशा धर्मेंद्र और हेमा दोनों के बहुत करीब हैं। धर्मेंद्र उनकी हर इच्छा को पूरी करते हैं और उन्हें बहुत ही प्यार करते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब धर्मेंद्र ने ईशा से करीब 6 महीने तक बात नहीं की थी।
फिर एक ऐसा भी वक्त आया जब ईशा को फिल्मों में आए 17 साल बीत गए तब धर्मेंद्र ने ‘Cakewalk’ में ईशा की शानदार एक्टिंग के लिए उनकी खूब तारीफ की थी। ये जानकारी हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'Beyond The Dream Girl' किताब से मिली है।